क्राइम ख़बरसिहावलसीधी

संदीप मोबाइल शॉप बहरी में चोरी करने वाले पांच आरोपियों को बहरी पुलिस ने 1500 किलोमीटर दूर से किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

 

सीधी। कहा जाता है कि अपराधी अपने अपराध के पीछे ऐसी कोई निशानी छोड़ जाता है जिसके बूते पुलिस उसके पीछे पहुंचे ही जाती है ऐसा ही एक मामला जिले के बहरी थाना क्षेत्र में बीते अगस्त के महीने में मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दो आरोपी पुलिस से बचने के लिए बैंगलोर भाग गए थे जिन्हें वहां से मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी है तब कहीं जाकर पकड़े जा सके आरोपियों से और खुलासा होने के उम्मीद को लेकर उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बहरी बाजार में संचालित संदीप मोबाइल की दुकान का 26-27 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे मोबाइल नकदी चुरा कर भाग गए थे जिसकी रिपोर्ट पीड़ित व्यापारी ने थाना में दर्ज कराई थी पुलिस आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए लेकिन कोई सुराग नहीं लग पा रहा था जिसके कारण पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा करते हुए कई टीमें गठित किए थे जिसमें साइबर सेल की टीम को सफलता हाथ लगी है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उप पुलिस अधीक्षक नारायण कुमरे के कुशल मार्गदर्शन में एवं उप निरीक्षक पवन सिंह थाना प्रभारी बहरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चोरों को बहरी पुलिस ने बैंगलोर से गिरफ्तार कर सीधी लेकर आई है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस के अनुसार बीते अगस्त महीने की 26-व 27 की दरमियानी रात संदीप मोबाइल दुकान बहरी में कुछ अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर अंदर रखे कई मोबाइफोन, कैमरा, ब्लूटूथ, इयरपीस, डॉगल व अन्य सामग्रियों के साथ काउण्टर में रखे 30000 हजार नगदी रुपये चोरी कर लिये थे, जिसकी रिपोर्ट दुकानदार संदीप अग्रहरी पिता गोपीनाथ अग्रहरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम केशवाही द्वारा किये जाने पर थाना बहरी में धारा 457, 380 ता.हि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के पतारसी हेतु 10000 रुपये का ईनाम उद्घोषित किया जाकर अलग अलग टीम रवाना की गई। एक टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने हेतु लगाया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों का पता बैंगलोर में चला। जहाँ टीम रवाना कर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ पैसों की तंगी के कारण मोबाइल दुकान में चोरी करना कुबूल करते हुए चोरी गये मसरूका व ताला तोड़ने में प्रयुक्त सब्बल बरामद कराये हैं व जो पैसा काउण्टर से निकाले थे, उसे खर्च करना बताये हैं। आरोपियों से अन्य मोबाइलों के संबंध में पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जावेगी। विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:- संदीप पाण्डेय उर्फ छोटे पिता दूधनाथ पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम धुम्मा सरसा थाना बहरी जिला सीधी (म.प्र.)

रघुवंश द्विवेदी पिता भाईलाल द्विवेदी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम केशवाही बहेरा थाना बहरी जिला सीधी (म.प्र.)

विधि के विरुद्ध 03 बालक भी घटना में शामिल थे जिन्हे बाल न्यायालय भेजा जावेगा ।

जब्त मसरूका:- 15 अदद एन्ड्रॉइड मोबाइल, सैमसंग- 03, वीवो- 01, टेक्नो- 03, इनफिनिक्स 04, नोकिया 01. ओप्पो – 01, रेडमी- 02, कीपैड मोबाइल- 04, कलाई घड़िया- 11 नग, सीसीटीव्ही कैमरा 02 नग, ब्लूटूथ – 04 नग, इयरफोन- 04 नग, डोंगल- 01 नग एवं अन्य एसेसरीज कुल कीमती 2 लाख ।

सराहनीय भूमिका:- एसएसपी पवन सिंह थाना प्रभारी बहरी, एसएसपी अरुण सिंह, रामसिया सोनवंशी, रजनीश सिंह बघेल, पी.आर. विजय सिंह, रण बहादुर सिंह, आर.के. विवेक द्विवेदी, रजनीश द्विवेदी, कमलेश प्रजापति, अवधेश कुशवाहा, रघुराज सिंह, अतुल सिंह बघेल, राजकमल भूरटिया, राजधर विश्वकर्मा, आर.चा. दिग्विजय सिंह और पीआर आनंद कुशवाहा साइबर सेल सीधी, आर.के. प्रदीप मिश्रा और कृष्ण मुरारी द्विवेदी ने सराहनीय भूमिका निभाई। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button