7 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को अमिलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय ने किया पेश

सीधी। पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया 07 वर्ष से फरार चल रहा स्थायी वारंटी
मामले का विवरण:- दिनांक 12/09/22 को विधिवत दो टीम गठित कर 07 वर्ष पूर्व से फरार आरोपी स्थायी वारंटी की पता तलास की गई जो प्रकरण क्र. 909/2015 धारा 138 एन आई एक्ट जो न्यायालय सुश्री रेणू खान जेएमएफसी महोदय सीधी के न्यायालय से जारी स्थायी वारंट आरोपी पुष्पराज तिवारी पिता अयोध्या प्रसाद तिवारी नि. सेमरी थाना अमिलिया को गिरफ्तार किया जाकर पेश माननीय न्यायालय किया गया है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे – थाना प्रभारी अमिलिया उनि केदार परौहा चौकी प्रभारी उनि. पी.सी बागरी, सउनि चन्द्रमणि पाण्डेय, ओमप्रकाश मिश्रा प्र.आर. रावेन्द्र सिंह, आरक्षक महेन्द्र तिवारी, प्रभात तिवारी, संतोष यादव, शिवम पाण्डेय, विकास सिह, सैनिक प्रेमलाल की कार्यवाही में अहम भूमिका रही