क्राइम ख़बरदुनिया

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमला: बस रोककर 9 यात्रियों की बेरहमी से हत्या

झोब में बस रोककर 9 यात्रियों की हत्या, बलूचिस्तान फिर आतंक की चपेट में, सरकार ने हमले को भारत से जोड़ा

पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में एक बार फिर खौफनाक आतंकी हमला सामने आया है। झोब शहर के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक यात्री बस को जबरन रोका और यात्रियों को नीचे उतारकर उनमें से 9 निर्दोष लोगों की पहचान कर बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बलूचिस्तान के अधिकारियों ने इसे एक सुनियोजित आतंकी साजिश बताया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह बस क्वेटा से लाहौर जा रही थी, जिसे झोब के नजदीक रोका गया।

हमले का तरीका बेहद निर्मम

पुलिस उपायुक्त नावेद आलम ने बताया कि हमलावरों ने यात्रियों को नीचे उतारकर उनमें से कुछ को अगवा किया और बाद में गोली मार दी। सभी शवों को बलूचिस्तान के बारखान जिले के रेखनी अस्पताल पहुंचाया गया है। इस नृशंस कृत्य की चारों तरफ निंदा हो रही है।

मासी-भतीजी की जोड़ी ने ‘कांटा लगा’ पर किया ऐसा डांस कि इंटरनेट हुआ फिदा!

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने हमले की तीव्र निंदा करते हुए कहा, “आतंकवादियों ने एक बार फिर अपनी कायरता का परिचय दिया है। उन्होंने मासूम और निर्दोष पाकिस्तानियों को सिर्फ उनकी पहचान के आधार पर चुनकर मौत के घाट उतारा है।”

हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

जानकारी के अनुसार, आतंकी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। सुरक्षा बल उनकी तलाश में जुट गए हैं। वहीं, बलूचिस्तान सरकार ने दावा किया है कि क्वेटा, लोरालाई और मस्तुंग में हुए अन्य तीन आतंकी हमलों को सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।

मुख्यमंत्री ने भारत पर लगाया आरोप

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस हमले को ‘खुला आतंकवाद’ करार देते हुए इसे भारत से जोड़ने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “यह देश के खिलाफ युद्ध है और हमारा जवाब निर्णायक होगा। आतंकवादियों ने मासूमों को निशाना बनाकर डर फैलाने की कोशिश की है, लेकिन उनका खून व्यर्थ नहीं जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार

प्रांतीय मीडिया का दावा है कि चरमपंथियों ने एक साथ कई स्थानों पर हमले किए हैं और टारगेट पर थे – सुरक्षा चौकियां, सरकारी कार्यालय, थाने, बैंक और संचार टावर। यह हमले बलूचिस्तान में अस्थिरता फैलाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा माने जा रहे हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button