क्राइम ख़बरसिहावल

सिहावल में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे 4 लोग हुए घायल 

सिहावल में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे 4 लोग हुए घायल 

सीधी जिले के अमिलिया थाना के सिहावल चौकी क्षेत्र के रामपुर सवैचा चौराहे पर 25 फरवरी 2023 दिन शनिवार की देर रात मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो गया जहां स्थानीय लोगों के द्वारा सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद बागरी को सूचना दी गई जहां सिहावल चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों गुटों में काफी चोट आई जिनके बीच हुऐ झगड़े के बाद घायलों को पुलिस द्वारा CHC सिहावल में भर्ती कराने ले जा रहे थे तभी रामपुर बाजार में पुलिस के सामने घायलों को बाजार में एकत्रित लोगों के द्वारा भी मारपीट करने लगे तभी सिहावल पुलिस के द्वारा बीच-बचाव किया गया और घायलों को CHC सिहावल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के सामने भी हुई मारपीट पुलिस का लोगों में नहीं दिखा डर

वही घटना के बाद मिली जानकारी के अनुसार सवैचा निवासी एक युवक काफी नशे में तेज रफ्तार बाइक चला रहा था और एक बच्चे को बाइक टच हो गई जिससे दोनों के बीच गाली गलौज हुआ जहां बाइक चालक नशे में था और कहासुनी होने के बाद दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें 4 लोग घायल हो गए।

कहीं न कहीं सिहावल क्षेत्र में युवा पीढ़ी नशे की लत लग गई है जिसकी वजह से आए दिन कहीं न कहीं विवाद हो रहा है सिहावल क्षेत्र में नशे की आगोश में युवा पीढ़ी बढ़ती जा रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का नशे को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

इसी बात को लाकर दोनो पक्षो में विवाद के बाद दोनों ओर से जमकर लाठी डण्डे चले। जिसमें सिहावल पुलिस के द्वारा घायलों का उपचार कराते हुए दोनों पक्षों से धारा 294 323 506 34 427 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है और सिहावल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button