न्यूज

पंखे से भी सस्ता मिलता है ये पोर्टेबल AC, बेहद कम बिजली खर्च के साथ देता है कश्मीर जैसी ठंठक

गर्मियों का मौसम आ गया है और हर किसी ने कूलर, पंखा और एसी (AC) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। लेकिन एक जरूरी बात यह है कि घर में हर जगह ठंडी हवा पाना बेहद मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: मध्यप्रदेश में अब बोलबेल खुला छोड़ने पर होगा FIR दर्ज सीएम शिवराज ने दिए निर्देश!

इसलिए आज हम आपको एक ऐसे AC के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत पंखें से कम होगी। 

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर Air Conditioner के कई ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें से ही एक है LUCHILA Go Arctic Air

Conditioner या CAMPFIRE Go Arctic Air Conditioner Portable। यह एक तरह का पोर्टेबल एसी या कूलर है, जो कम बिजली खर्च करेगा, लेकिन कमरे को ठंडा कर देगा।

इसमें हाइड्रो चिल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, जो Evaporating Air Cooling Filter के जरिए गर्म हवा को ठंडा कर देता है।

इस AC का साइज काफी छोटा है और इसमें मल्टी डायरेक्शनल एयर वेंट भी है। आप इसे आप लिविंग रूम, किचन या बेडरूम कहीं पर भी लगा सकते हैं।

सबसे अच्छी खासियत इसकी यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की खपत कम होती है। अगर इसकी तुलना नार्मल AC या कूलर से की जाए तो।

इसे भी पढ़ें Click Hear: फिल्मों की तरह रीवा में हुई किडनैपिंग, पुलिसकर्मी के बेटे को उठाया देखे

इसकी बिजली की खपत आधी भी नहीं है। यानी आपको ठंडी हवा भी मिलेगी और आपकी बिजली का खर्चा भी बचेगा।

कीमत की बात करें तो इस Portable AC की कीमत अमेजन पर 1,799 से 2,199 रुपये के बीच है।

ऑनलाइन शपिंग करने पर आपको कई बैंक ऑफर्स मिल सकते है। इनका इस्तेमाल करके 500 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक बचा सकते हैं। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button