फसल लूटने के इरादे से गई महिला ने किया था हमला,मामले को बढ़ा चढ़ा कर किया जा रहा है पेश

फसल लूटने के इरादे से गई महिला ने किया था हमला,मामले को बढ़ा चढ़ा कर किया जा रहा है पेश।
सीधी। सीधी जिले में जमीनी विवाद में कई हैरान करने वाले तथ्य निकल कर सामने आ रहे हैं । जहाँ महिला और उसके पति के अनुसार ग्राम कुबरा में जमीनी विवाद के चलते एक महिला के साथ उनके परिवार वालों ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।जबकि मामले की हकीकत कुछ और ही है। दरशल इस पूरे मामले में जिस महिला और उनके पति के द्वारा उनके ही परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है उस महिला और उसके पति के नाम पर कोई जमीन ही नही है , ऐसे जमीनी विवाद जैसा कुछ है ही नही बल्कि इस घटना की वास्तविकता कुछ और है । महिला और उसके पति के द्वारा परिवार के अन्य लोगों के साथ लंबे समय से विवाद किया जा रहा था। जिसमे परिवार के अन्य सदस्यों ने इसकी शिकायत बहरी थाने में लिखित रूप से की जा चुकी है अब तक आधा दर्जन शिकायत लिखित रूप से की जा चुकी है।जिसमे विगत माह में जबरन फसल काटने की शिकायत भी शामिल है।
जाने क्या है मामला
बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुबरा की वास्तविक कहानी फैलाए जा रहे भ्रम से बिल्कुल उलट है दरअसल मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक को जब कुछ लोग अपनी जमीन में लगी फसल की कटाई कर रहे थे उसी समय महिला खेत में पहुंचकर काटे गए गेहूं को उठाने के प्रयास में लग गई जिस पर संबंधित लोगों के द्वारा मना किए जाने पर महिला ने हंसिए से बृद्ध के ऊपर प्रहार कर दिया । और यहीं से शुरू हुआ विवाद इस पूरे घटनाक्रम को संबंधित दंपत्ति के द्वारा दूसरी तरीके से पेश कर अब परिवार को झूठे केस में फसाने की एक बड़ी साजिश रची गई जबकि सत्य तो यह है कि पिछले माफी संबंधित दंपत्ति के द्वारा फसल को चोरी छुपे काट लिया गया था जिसमें पीड़ित वृद्ध ने संबंधित मामले की शिकायत को लेकर डायल हंड्रेड सहित लिखित तहरीर बहरी थाने में दी थी कार्रवाई ना होने से दंपत्ति के मंसूबे मजबूत होते चले गए ।
घायल महिला और उसके पति के नाम पर नही है कोई जमीन
बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुबरा की चर्चित कहानी जिसमे एक महिला को 3 लोगों ने मिलकर बुरी तरह से पीट दिया है। जिसकी वजह से महिला की हालत गंभीर है और जिला चिकित्सालय सीधी में उनका उपचार चल रहा है। इस पूरी कहानी की वास्तविकता सोशल मीडिया एवं अखबारों में बटोरी जा रही सुर्खियों के ठीक विपरीत निकल कर आई है जिसमें घायल महिला एवं पति के द्वारा लगाए गए आरोप सत्य से बिल्कुल विपरीत है जिस महिला ने जमीनी विवाद का आरोप लगाते हुए ढिंढोरा पीटने में व्यस्त हैं घायल महिला एवं उसके पति के नाम पर ग्राम कुबरा में किसी भी प्रकार की कोई जमीन होना नहीं पाया गया है जब जमीन ही नहीं तो फिर विवाद कैसा । मामले में ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित परिवार के जिन 3 लोगों पर मारपीट का आरोप है वह अपनी जमीन पर काबिज है एवं आए दिन महिला एवं उसके पति के द्वारा विवाद को बढ़ाया जा रहा था। मामले की पड़ताल में यह भी स्पष्ट हुआ है कि संबंधित महिला एवं उसके पति के द्वारा ही अपने परिवार के लोगों को झूठे केस में फंसाने को लेकर कई बार थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक झूठी शिकायत की एक कहानी गढ़ी गई है।
विवादित दंपत्ति काश्तकार को नहीं बनाने दे रहे हैं मकान
जमीनी विवाद संबंधित इस मामले में एक पक्ष से यह भी बात निकल कर सामने आई है कि घायल महिला एवं उसके पति के द्वारा दूसरे की जमीन पर कब्जा किया गया है एवं संबंधित भूमि के काश्तकार को ही मकान निर्मित नहीं करने दे रहे हैं संबंधित काश्तकार देवसर के डोडीकी पंचायत क्षेत्र में शासकीय भूमि पर झोपड़ी बनाकर निवासरत है जबकि संबंधित काश्तकार के द्वारा इस पूरे मामले की लिखित रूप से शिकायत थाने में दंपत्ति के खिलाफ दी जा चुकी है। काश्तकार ने बताया कि जब भी वह अपने पट्टे की आराजी पर मकान निर्माण के लिए जाता है तो दंपत्ति उसके साथ में गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाते हैं पूर्व में भी मारपीट की घटना को अंजाम संबंधित दंपत्ति के द्वारा दिया जा चुका है।
बाहरी तत्वों के द्वारा परिवार को किया जा रहा है विखंडित करने का प्रयास
सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुबरा में चर्चित जमीनी विवाद को लेकर जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं उन तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि संबंधित परिवार को आपस में लड़ा कर परिवार को विखंडित करने का प्रयास बाहरी तत्वों के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे बाहरी तत्वों के द्वारा ही कई परिवारों को जमीन जायदाद के नाम पर लड़ा कर विघटित कर दिया जाता है और भाई भाई एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं।
दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने किया है मामला दर्ज
बहरी थाने में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।