सीधी

Sidhi news: एक हफ्ते बाद भी सरपंच के आवेदन पर नहीं हुई सुनवाई, पैसा किसी और पंचायत का काम कहीं और

Sidhi news: एक हफ्ते बाद भी सरपंच के आवेदन पर नहीं हुई सुनवाई, पैसा किसी और पंचायत का काम कहीं और।

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जिले में इन दिनो भ्रष्टाचार चरम पर छाया हुआ है। हालत यह है कि सरकारी राशि हजम करने के लिए जिम्मेदार अमले के लोग अपनी सीमा भी भूल चुके है। पैसा कहां से और कैसे हजम कर लिया जाय सिर्फ एक ही बात लोगों की दिमाक में चल रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण जिले के कुसमी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोड़ार का प्रकाश में आया है। जहां पंचायत द्वारा पुल निर्माण का कार्य स्वीकृत कर कराया जा रहा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कोड़ार पंचायत के पैसे से भगवार पंचायत में निर्माण हो रहा है। बताया गया है कि कोड़ार पंचायत के जिम्मेदार अपने पंचायत की सीमा भी भूल चुके है।

Also read: साहबान डकार गए सीआईबी बोर्ड के करोड़ों रुपए इंजीनियरों की मनमानी चरम पर आखिर कहा गए 17.43 करोड़ 

बता दें कि कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत भगवार की सरपंच चेतना सिंह द्वारा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के समक्ष आवेदन पत्र के माध्यम से कोडार सचिव सूर्यभान यादव व पुल निर्माण करने वाले ठेकेदार शम्भू प्रसाद गुप्ता की शिकायत कर कार्यवाही की मांग एक हफ्ते पूर्व की गई थी लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की जा सकी है। सरपंच ने पत्र में उल्लेख किया था कि समीपी ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव द्वारा मनमाने तरीके से मेरे ग्राम पंचायत भगवार अंतर्गत आने वाली बरी नदी मॉडल स्कूल के पास आराजी क्रमांक 719 की भूमि पर अवैध रूप से प्रस्ताव पारित कर पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है साथ ही उनके द्वारा उक्त नदी एवं क्षेत्र से बालू मुरुम,पत्थर निकालकर बिक्री किया जा रहा है उक्त पैसे का उपयोग ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा अपने निजी उपयोग में किया जा रहा है। सरपंच द्वारा पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मेरी ग्राम पंचायत पेशा एक्ट के अंतर्गत आती है एक्ट का उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत का कोई भी कार्य बिना पंचायत के प्रस्ताव व स्वीकृति के नही कराया जा सकता और उक्त कार्य सिर्फ ग्राम पंचायत ही करा सकती है इसके बावजूद भी दूसरे ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव द्वारा बिना ग्राम पंचायत के प्रस्ताव व स्वीकृति के मनमाने ढंग से घर मे बैठकर प्रस्ताव बनाकर अवैधानिक ढंग से कार्य कराया जा रहा है जिस कारण ग्राम पंचायत भगवार को अपूर्णीय क्षति का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत भगवार द्वारा उक्त पुल का निर्माण ठेकेदार शम्भू प्रसाद गुप्ता पिता मिठाईलाल गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। मैं आदिवासी महिला सरपंच हूं मेरे द्वारा ठेकेदार से उक्त नर्माण कार्य को रोकने हेतु निवेदन किया गया किंतु ठेकेदार द्वारा धमकी दी गयी है कि मेरा कुछ नही होगा मेरे साथ कई सरपंच सचिव व पूरा प्रशासन है तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकती तुम्हे जो करना है करो काम हम बन्द नही करेंगे इस तरह से ठेकेदार का मनोबल बढ़ा हुआ है।

Also read:भ्रष्टाचार की मूर्ति बने सीधी डीईओ अनुरक्षा मद में करोड़ों रुपए का घोटाला जांच के लिए उठी मांग

पेशा एक्ट ताक पर/ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा आदिवासियों के लिए बनाये गए पेशा एक्ट का असर कुसमी जनपद में देखने को नही मिल रहा है यह हम नही स्वयं सरपंच द्वारा कहा जा रहा है। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जरूर कुछ सभाएं कर दिखावा किया गया था लेकिन जहां जमीनी हकीकत है तो वह सरपंच द्वारा स्वयं बयां की गई है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button