सीधी

Sidhi crime news: जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष पूर्व डीएसपी सहित आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, कई रीवा रेफर

Sidhi crime news: जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष पूर्व डीएसपी सहित आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, कई रीवा रेफर।

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जैसे ही बारिश एवं जुताई बुवाई का समय नजदीक आ रहा है जमीनी विवादों की संख्या लगातार बढ़ रही है कहीं पर खूनी संघर्ष से मौत हो रही है तो कहीं पर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला 25 जून 2023 दिन रविवार समय लगभग शाम 4:00 से 5:00 के बीच में सामने आया जहां सीधी जिले के थाना कमर्जी अंतर्गत बढ़ौना के करूईखांड में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं किसी का सिर फटा है तो किसी के हाथ व पैर में चोट आई है जहां सभी घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी भर्ती कराया गया है।

ठाकुर के जमीन पर पटेल परिवार का कब्ज़ा

मिली जानकारी के अनुसार ठाकुर एवं पटेल परिवार के बीच में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है जिस जमीन को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है वह जमीन ठाकुर परिवार की थी और पटेल परिवार पिछले 20 वर्षों से कब्जा किया हुआ था जिसको लेकर ठाकुर परिवार के द्वारा राजस्व अमले की मौजूदगी में सीमांकन का कार्य कराया गया था जिसमें वह भूमि थी तो ठाकुर परिवार की परंतु कब्जे में थी पटेल परिवार के।

पुलिस की मौजूदगी में कराया गया कब्जा मुक्त

जब उक्त जमीन पर जुताई बुवाई का कार्य शुरू किया गया तो पटेल परिवार के द्वारा इस पर आपत्ति जताई जहां ठाकुर परिवार के द्वारा कमर्जी पुलिस की मौजूदगी में ट्रैक्टर से उक्त भूमि की जुताई की गई और जैसे ही पुलिस घटनास्थल से गई तो पटेल परिवार के द्वारा ठाकुर परिवार के ऊपर लाठी-डंडे टांगी एवं अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसकी वजह से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पूर्व डीएसपी हुए गंभीर रूप से घायल

हटवा खास निवासी दिलराज सिंह जो मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर कार्यरत थे सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उन्हीं की यह भूमि थी जिसको लेकर काफी वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई जहां पटेल परिवार के द्वारा 12 से 15 की संख्या में उन पर हमला किया गया है जिसमें पूर्व डीएसपी के सिर में गंभीर चोट आई है जिनको जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर होने की वजह से SGMH रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। 

जब तक कुछ समझ में आता तब तक हो चुका था हमला

घायलों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की मौजूदगी में ट्रैक्टर से खेत की जुताई का कार्य हो रहा था उस समय तक कोई भी वाद-विवाद की स्थिति नहीं थी परंतु जैसे ही पुलिस घटनास्थल से गई 12 से 15 की संख्या में पटेल परिवार के द्वारा हम लोगों के ऊपर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया जब तक हम लोगों को कुछ समझ में आता है तब तक समय बीत चुका था। वही इस हमले में पूर्व डीएसपी दिलराज सिंह सहित उनके परिवार के कई लोग घायल हुए हैं किसी के सिर तो किसी के शरीर में गंभीर चोट आई है।

8 लोग हुए हैं गंभीर रूप से घायल

मारपीट में घायल हुए लोगों ने बताया है कि इस पूरे घटनाक्रम में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसमें-

 1. पूर्व डीएसपी दिलराज सिंह पिता राजमणि सिंह बघेल उम्र लगभग 65 वर्ष।

2. अनिल सिंह पिता रमेश सिंह बघेल उम्र लगभग 43 वर्ष।

3. राकेश पिता अवध राज सिंह बघेल उम्र लगभग 50 वर्ष।

4. महेंद्र सिंह पिता राजमणि सिंह बघेल उम्र लगभग 45 वर्ष।

5. संजय सिंह पिता राकेश सिंह बघेल उम्र लगभग 40 वर्ष।

6. अतिथि सिंह पिता अनिल सिंह बघेल उम्र लगभग 20 वर्ष।

7. नरेश सिंह पिता अवध राज सिंह बघेल उम्र लगभग 55 वर्ष।

8. उदय भान सिंह पिता राजमणि सिंह बघेल उम्र लगभग 55 वर्ष।

सभी निवासी ग्राम हटवा खास तहसील सिहावल थाना कमर्जी जिला सीधी के हैं। वहीं 8 घायलों में से चार की हालत काफी गंभीर बनी हुई है जिनको उपचार के लिए SGMH रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।

वहीं जैसे ही जानकारी कमर्जी पुलिस को लगी कमर्जी पुलिस ने दबिश देकर तीन से चार आरोपियों को पकड़ लिया है तथा अन्य कई फरार है वही मारपीट की 307 सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण को पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button