क्राइम ख़बरसीधी

Sidhi crime news: अंततः बलुआ कांड का आरोपी चढ़ा कमर्जी पुलिस के हत्थे जिला जेल में दाखिल 

Sidhi crime news: अंततः बलुआ कांड का आरोपी चढ़ा कमर्जी पुलिस के हत्थे जिला जेल में दाखिल।

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजूलता पटले व एसडीओपी चुरहट विवेक गौतम के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कमर्जी उनि भूपेश बैस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपियों को किये गिरफ्तार।

मामला विवरण:-दिनांक 07/07/23 को फरियादिया सुनीता कुशवाहा ने थाना कमर्जी में मौखिक रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 06/07/23 को करीब 11:00 बजे रात अपने घर पर थी तभी देवरानी छोहगी कुशवाहा पति संतोष कुशवाहा के घर गांव के ठाकुर महेश सिंह व आदर्श उर्फ लाला हाथ में लाठी फरसा लेकर आए बोले कि हमारे खेत जमीन में होकर क्यों जाती हो कहकर मां बहन की गाली देते हुये आरोपी महेश सिंह पिता बृजराज सिंह निवासी गहिरा एवं आदर्श सिंह पिता महेश सिंह बघेल निवासी गहिरा के द्वारा घर में घुसकर टांगी फरसा से संतोष कुशवाहा के ऊपर प्राणघातक हमला करने की नियत से मारपीट कर गम्भीर चोट पहुंचाना एवं बीच बचाव पर फरियादी सुनीता कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, पूजा कुशवाहा के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाये रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया धारा 294, 323, 324, 506, 34 ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मामले में धारा 452, 307 ता.हि. का इजाफा किया जाकर आरोपियो की पतासाजी किया गया जो मामले के आरोपियान महेश सिंह बघेल पिता बृजराज सिंह बघेल को 24 घण्टे के अन्दर एवं फरार आरोपी आदर्श सिंह बघेल उर्फ लाला पिता महेश सिंह बघेल को आज दिनांक 10.07.2023 को गिरफ्तार किया गया तथा जे.आर. पर माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय चुरहट पेश किया गया है जो जिला जेल सीधी में निरुद्ध किये गये है । 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. भूपेश बैस थाना प्रभारी कमर्जी, सउनि राजमणि वर्मा, प्र.आर. 27 केशव सिंह बघेल, म.आर. 210 सविता साकेत, आर. 508 ललित शंकर मिश्रा, आर. 574 संदीप चतुर्वेदी, आर. 77 नीरज सिंह, म.आर. 248 वन्दना कलावत, साइबर प्र.आर. आनन्द कुशवाहा, आर. प्रदीप मिश्रा, आर, कृष्णमुरारी का सराहनीय योगदान रहा ।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button