सोसल मीडिया में आज दिन भर छा रहे मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना,फैन दे रहे बधाई

रिपोर्ट – अंकित शुक्ला
आज सुबह से ही फेसबुक, इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप और ट्विटर के जरिए पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को उनके चाहने वाले ,तथा दिग्गजों के द्वारा उनके जन्म दिवस पर पोस्ट डाल के बधाई दी जा रही ,आज मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना का जन्म दिन है ,इस जन्म दिवस के मौके पर नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल) ने भी फेसबुक के माध्यम से एक जन्म दिवस की पोस्ट डाली।

अजय सिंह राहुल की तरह कई लोगों ने जन्म दिवस पोस्ट की झड़ी लगा दी है, हर उम्र ,हर समुदाय, पक्ष विपक्ष सब मिलके बधाई दे रहे, सुखेंद्र सिंह बन्ना विंध्य के उन दिग्गजो में से एक है जो राजनीति जनकल्याण में अपना लोहा मनवा चुके है,हलाकि पूर्व विधायक सोसल मीडिया में वैसे ही छाए रहते,पर आज नया दिन है और नए दिन में चाहने वाले अगर अपने साथ का उपहार दे दे तो काफी खुशी मिलती है,पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, जननायक के तौर पर मऊगंज में प्रसिद्ध है,मऊगंज के लावा पूरे रीवा में चाहने वाले बसते है, एक छोटे से क्षेत्र से निकलकर आज यह मुकाम हासिल करना कोई सरल बात नहीं है ,पूर्व विधायक भले ही चुनाव हार गए हो ,पर उनके चाहने वाले हर कदम उनके साथ खड़े होते है,और अपने साथियों के साथ हरदम सुखेंद्र सिंह बन्ना तैनात रहते है ।

नौजवानों में क्रेज
वैसे तो चाहने वालो की कोई उम्र नहीं होती,पर सबसे ज्यादा नौजवान सुखेंद्र सिंह बन्ना के साथ खड़े रहते है,कई बार अपने इंटरव्यू में सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा भी है की मऊगंज का नौजवान काबिल है ,उनको सही मार्ग और सही नसीहत की जरूरत है ,शायद यही कारण है की नौजवान पूर्व विधायक को अपना आइडल मानते है,। जन कल्याण मऊगंज विकास पूर्व विधायक का मुद्दा रहा है।