Sihawal crime news: शराब पीने के लिए नहीं दिया पैसा तो दिव्यांग व्यक्ति की सरहंग ने कर दी पिटाई मामला हुआ पंजीबद्ध
Sihawal crime news: शराब पीने के लिए नहीं दिया पैसा तो दिव्यांग व्यक्ति की सरहंग ने कर दी पिटाई मामला हुआ पंजीबद्ध।
प्रथम न्याय न्यूज सिहावल। सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी क्षेत्र सिहावल के सिहावल बाजार में शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर अपराधिक प्रवित्ति के व्यक्ति ने हाथ व पैर दोनों से दिव्यांग की पिटाई कर दी उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने खून पसीने की कमाई उसे शराब पीने के लिए नहीं दिया।
हांथ व पैर से दिव्यांग व्यक्ति चलाता है पान गुमटी
पीड़ित राजकुमार गुप्ता निवासी ग्राम सिहावल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि वह सिहावल बाजार में अपने परिवार के भरण पोषण हेतु पान की गुमटी लगाकर गुजारा करता है ऐसे में वह किसी को शराब पीने के लिए पैसा कैसे दे सकता है।
स्थानीय लोगों ने किया बीच बचाव
पीड़ित राजकुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नागेंद्र सिंह उर्फ पगड़ी परिहार जब पैसा न देने पर मारपीट करने लगा तो स्थानीय लोगों ने दौड़कर बीच बचाव किया, वही पगड़ी परिहार के द्वारा यह बोला जा रहा था मैं तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा।
पुलिस चौकी सिहावल में इन धाराओं के तहत मामला हुआ पंजीबद्ध
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस चौकी सिहावल में धारा 294, 323, 327, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है तथा सिहावल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।