Sidhi crime news: फांसी लगाकर नव विवाहिता ने जीवन लीला की समाप्त, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व सिहावल तहसीलदार
Sidhi crime news: फांसी लगाकर नव विवाहिता ने जीवन लीला की समाप्त, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व सिहावल तहसीलदार।
प्रथम न्याय न्यूज। सीधी जिले के सिहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमर्जी थाना क्षेत्र के हटवा खास पंचायत अंतर्गत ग्राम पटिया टोला में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब नव विवाहिता को उसके घर में परिजनों ने फांसी से लटकते हुए देखा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई तथा घटनास्थल पर थाना प्रभारी कमर्जी भूपेश बैस एवं सिहावल नायब तहसीलदार दिनेश तिवारी पहुंचे।
पहले जानिए क्या हुआ था पूरा घटनाक्रम
मृतका के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर 2023 दिन रविवार की सुबह 6:30 बजे अपने घर में थी कि अचानक कुछ लोग आकर गाली गलौज करने लगे तथा गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे एवं महिला का गला भी दिबाने का प्रयास किया परंतु हल्ला गुहार करने पर परिजन दौड़े वह बीच बचाव किया इसी बीच उन लोगों ने यह धमकी देते हुए कहा कि अभी तो इस बार बच गई हो अपने देवर पवन सिंह को समझा देना कि मेरी शालिनी को दोबारा परेशान किया तो उसे जिंदा गाड़ दूंगा यह कहते हुए वहां से सब चले गए इस पूरे विषय को लेकर मृतका ने खुद कमर्जी थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जहां कमर्जी पुलिस ने धारा 294, 506, 427, 34 के तहत झल्लर सिंह, शिवम सिंह एवं विकेश सिंह सभी निवासी ग्राम हटवा के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया।
अब जानिए मृतका ने क्यों लगाई है फांसी
परिजनों ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम से मृतिका काफी परेशान थी तथा यह घटना उसके आत्म सम्मान पर कुठाराघात था जिसको लेकर वह काफी परेशान थी वहीं कंचन उर्फ प्रिया सिंह पति भरत सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पटिया टोला पोस्ट हटवा खास तहसील सिहावल थाना कमर्जी ने दिनांक 4 सितंबर 2023 दिन सोमवार समय लगभग दोपहर 1.30 बजे के आसपास अपने घर में दुपट्टे से बांस के करी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मुंबई रहते हैं मृतिका के पति
परिजनों ने बताया कि मृतिका कंचन सिंह के पति भरत सिंह जीविकोपार्जन हेतु मुंबई में रहते हैं इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में उन्हें जानकारी दी गई थी कि उनके घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की है वहीं उनके पत्नी के द्वारा आज फांसी लगा ली गई है इसकी भी जानकारी उन्हें दे दी गई है।
आरोपियों ने की थी गाड़ियों में तोड़फोड़
परिजनों ने बताया कि आरोपी लाठी डंडे लेकर आए थे तथा मारपीट भी किया एवं घर में जो गाड़ियां एक चार पहिया वाहन एवं एक मोटरसाइकिल खड़ी थी मोटरसाइकिल एवं कार में काफी तोड़फोड़ दिए हैं।
10 माह के दुधमुहे बच्चे l को छोड़कर चली गई मां
मृतिका का एक 10 माह का बच्चा भी है 2 वर्ष पूर्व मृतिका का विवाह हुआ था, उसका मायका उत्तर प्रदेश के कुंडा जिले में है जहां मायके पक्ष वालों को जानकारी देने का प्रयास परिजनों के द्वारा किया गया परंतु किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया।
मोबाइल भी है गुम, फांसी भी लग रही संधिग्ध
जिस घर में मृतका रह रही थी एवं उसने फांसी लगाई है काफी संदेहास्पद है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति वहां पर खड़ा हो जाए तो उसका सिर फांसी लगाने वाले बास में टच हो जाता है वहीं दूसरी बात यह भी है कि मृतिका का मोबाइल भी गुम है जो संदेह के घेरे में है, वहीं पुलिस गुम हुए मोबाइल की पताशाजी कर रही है।
हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही पुलिस
जिस तरह से मृतका का शव मिला है एवं उसका मोबाइल गुमा हुआ है ऐसी स्थिति में पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है यह हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम के उपरांत ही पता चल पाएगा।
घटनास्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी कमर्जी
पूरे मामले की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर खुद सिहावल नायब तहसीलदार दिनेश तिवारी एवं थाना प्रभारी कमर्जी भूपेश बेस पहुंचे तथा मर्ग कायम कर आगे की विवेचना में जुट गए हैं।