MP weather: रीवा सहित इन 6 संभागों में होगी बारिश मौसम विभाग ने दी चेतावनी!

MP weather: रीवा सहित इन 6 संभागों में होगी बारिश मौसम विभाग ने दी चेतावनी!
मध्य प्रदेश में मानसूनी वर्षा का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा लेकिन इसकी गति धीमी पड़ गई है राजधानी भोपाल में भी सोमवार को कहीं वर्षा नहीं हुई सुबह से धूप निकली जो कि दोपहर तक चुभन महसूस कराने लगी हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि एक-दो दिन में ही प्रदेश में फिर झमाझम वर्षा का दौर शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटों में रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम व ग्वालियर संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं इसके साथ-साथ छिंदवाड़ा, भिंड,
डिंडोरी, श्योपुरकलां, बुरहानपुर एवं कटनी जिलों के लिए भी मध्यम से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा सिवनी, मंडला, बालाघाट एवं मुरैना जिलों में भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31350/
ये वेदर सिस्टम सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में एक चक्रवाती सिस्टम उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना हुआ है इस चक्रवाती मौसम तंत्र से पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए एक मानसूनी ट्रफ रेखा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
इस कारण वर्षा का अनुमान है आपको बता दे कि अगस्त के महीने में बहुत कम वर्षा होने के कारण प्रदेश में सूखे की आहट आ गई थी प्रदेश के कई हिस्सों में फसलें मुरझाने लगी थीं इसके बाद सितंबर के पहले हफ्ते में हुई तेज वर्षा से लोगों ने राहत की सांस ली है। इससे फसलों को भी जीवनदान मिला है।