MP big accident news: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई पांच अधिकारियों की हुई दर्दनाक मौत
MP big accident news: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई पांच अधिकारियों की हुई दर्दनाक मौत।
प्रथम न्याय न्यूज। मध्य प्रदेश में ऐसा कोई भी दिन ना हो जिसमें बड़े सड़क हादसे न हो और यात्रियों को अपनी जान ना गंवानी पड़े ऐसा ही एक सड़क हादसा उमरिया जिले में 24-25 सितम्बर की रात हुआ जहां एक ढाबा में बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे कर में सवार पांच लोग पाली थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी घुनघुटी अंतर्गत ग्राम मझिगवा में तेज रफ्तार कर टर्निंग के दौरान पेड़ से जा टकराई जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है तीन लोगों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया वही दो लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको उपचार के लिए शहडोल ले जाया गया परंतु इलाज के दौरान उन दो लोगों ने भी दम तोड़ दिया।
घटना के बारे में घुनघुटी चौकी प्रभारी ASI शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि 5 लोग कार क्रमांक MP 18 ZB 2942 सेलटोस कार से उमरिया की तरफ से शहडोल जा रहे थे। कार में सवार शहडोल में पदस्थ पुष्पेंद्र तिवारी खनिज इंस्पेक्टर, अवनीश दुबे जिला प्रबंधक लोक सेवा शहडोल, प्रकाश जगत जिला पंचायत शहडोल, दिनेश सारीबा सब इंजीनियर गोहपारू एवं अमित शुक्ला जो पुष्पेंद्र तिवारी के भाई लगते थे। सभी की मौत हो गई है वहीं मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई गई है। वही इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।