राजनीतिसिहावल

Assembly election 2023: आखिर कौन जीतेगा सिहावल का रण, मुकाबला हुआ दिलचस्प

Assembly election 2023: आखिर कौन जीतेगा सिहावल का रण, मुकाबला हुआ दिलचस्प।

प्रथम न्याय न्यूज सीधी। सीधी जिले की सिहावल विधानसभा सीट जो परंपरागत रूप से कांग्रेस के खाते में जाती रही है यहां से पूर्व मंत्री स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार का दबदबा रहा है वहीं अब उनकी विरासत को उनके बेटे पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं वर्तमान से यहां पर विधायक कमलेश्वर पटेल देख रहे हैं।

एक बार आई थी भाजपा के कब्जे में सीट

वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में सिहावल विधानसभा की सीट भाजपा के कब्जे में आई थी जहां विश्वामित्र पाठक ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार पटेल को हराया था और उसके बाद 2013 व 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कमलेश्वर पटेल विधायक चुनते आ रहे हैं।

कांटे का हुआ सिहावल का रण

वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो सिहावल विधानसभा की सीट काफी टक्कर की बनी हुई है यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल व भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है सिहावल विधानसभा में इस बार जनता जब अपना निर्णय सुनाएगी तो वह देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि इस बार बहुजन समाज पार्टी से रानी वर्मा भी बतौर प्रत्याशी उतरी हैं और वह भाजपा व कांग्रेस दोनों के समीकरण बिगाड़ रही है। ऐसे में दोनों प्रत्याशियों की चिंताएं बढ़ गई।

ताबड़तोड़ हो रहे हैं जनसंपर्क

एक और जहां कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है तो वहीं भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे लगातार सभी प्रत्याशियों का जनता के बीच में जनसंपर्क जारी है और सभी प्रत्याशी अपनी पार्टियों की रीति-नीति जनता तक पहुंचा रहे हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button