Latest Design Payal: मार्केट में आ गए यह नए डिजाइन के पायल जो आपके पैरों को देंगे खास लुक बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती!

Latest Design Payal: मार्केट में आ गए यह नए डिजाइन के पायल जो आपके पैरों को देंगे खास लुक बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती!
शादी का सीजन शुरू होने वाला है अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं या दुल्हन को क्या खास तोहफा देना चाहती हैं तो पायल एक अच्छा विकल्प है दरअसल झारखंड की राजधानी रांची के मार्केट में खूबसूरत पायल के डिजाइन उतारे गए हैं जो आप दुल्हन को गिफ्ट भी दे सकते हैं और शादी में भी पहन सकती है।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
पायल के ये खूबसूरत डिजाइन आपको रांची के अग्रवाल रत्न स्टोर में मिलेंगे जो कचहरी रोड पंचवटी प्लाजा में स्थित है यहां पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन के कलेक्शन उपलब्ध हैं शॉप के संचालक आशीष ने बताया कि हमारे पास कई वैरायटी के बिल्कुल लेटेस्ट पायल डिजाइन मिल जाएंगे और यह सब बजट में भी हैं।
नजर बट्टू से लेकर बत्तख डिजाइन की डिमांड इस बार मार्केट में खूबसूरत नजर बट्टू पायल उतारी गई है कहा जाता है कि पायल पहनने से नजर नहीं लगती इसीलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए छोटे-छोटे खूबसूरत नजर बट्टू डिजाइन पायल में लगे हुए हैं जो दिखने में काफी यूनिक और अलग लुक देते हैं।
इसके अलावा यहां पर बत्तख डिजाइन भी है बत्तख डिजाइन वाली पायल में छोटी-छोटी रंग-बिरंगी बत्तख लगी हुई हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं आशीष ने बताया कि इसके अलावा हमारे पास चेन वाली पायल भी उपलब्ध है जो सिंपल है इन्हें लड़कियां काफी पसंद करती हैं।
यहां जानें कीमत आशीष बताते हैं कि यह सारी पायल बिल्कुल बजट में हैं यहां पर आपको 2000 से 4000 रुपए के रेंज में एक से बढ़कर एक पायल मिल जाएगी साथ ही यह पायल बहुत लंबे समय तक टिकेगी और अगर आप चाहे तो कस्टमाइज भी करवा सकती हैं जैसे आजकल की महिलाएं पायल में अधिक झूमर लगाना पसंद करती हैं।
https://prathamnyaynews.com/business/34209/
अगर आप भी दुल्हन को शादी में गिफ्ट करना चाहते हैं या खुद पहनना चाहते हैं तो यह सारे पायल के कलेक्शन आपके लिए सबसे बेस्ट होंगे यहां पर पायल की खरीदारी करने आई सोनाली कहती हैं कि कजिन की शादी है इसमें मैं अपनी होने वाली भाभी को पायल गिफ्ट करने वाली हूं पायल की खासियत यह है कि एक तो यह बजट में है और दिखने में काफी रिच और रॉयल लगती है।