Sidhi crime news: अवैध रेत का परिवहन करते हुए अमिलिया पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर, विभिन्न प्रकार के 18 धाराओं के तहत की कार्यवाही
Sidhi crime news: अवैध रेत का परिवहन करते हुए अमिलिया पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर, विभिन्न प्रकार के 18 धाराओं के तहत की कार्यवाही।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जिले के अमिलिया पुलिस के द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को आज 9 दिसंबर 2023 की सुबह 5:00 बजे के आसपास पकड़ा गया है जो सोन नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र खड़ाबड़ा घाट से परिवहन कर रहा था।
अमिलिया पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर सोन नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा है जहां जानकारी पाकर अमिलिया पुलिस के द्वारा पूरी टीम के साथ खड़ाबड़ा चौराहे एवं काड़ियार के बीच ट्रैक्टर MP20TA1365 को पकड़ा गया है। ट्रैक्टर चालक वेद प्रकाश त्रिपाठी पिता रावेंद्र त्रिपाठी से उक्त रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए परंतु चालक के द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिस परिपेक्ष्य में उक्त कार्रवाही की गई।
काफी दिनों से मिल रही थी शिकायत
बातचीत के दौरान बीट प्रभारी डी. के. रावत ने बताया कि काफी दिनों से अवैध रूप से रेत परिवहन की शिकायत मिल रही थी जिस पर शिकंजा कसने के लिए यह कार्यवाही की गई है और आगे भी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आखिर कब फंसेगी और बड़ी मछलियां खड़े हो रहे सवाल
सोन नदी के खड़बड़ा एवं डिहुली मार्ग के सेहुंड़ा से लगातार अवैध रेत का परिवहन रात के अंधेरे में होता है परंतु सवाल यह खड़ा हो रहा है कि सेहुंड़ा से निकलने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ अमिलिया पुलिस शिकंजा कब कसेगी क्योंकि बड़ी मछलियां वहीं पर फंसेगी। वही सूत्र यह भी बताते हैं कि लंका के विभीषण ही इस पूरे रेत परिवहन में संलिप्त हैं ऐसे में यह सवाल खड़ा होना लाजमी है की क्या पुलिस इस तरह से छोटे-मोटे मछलियों को पकड़ेगी या बड़े घड़ियालों को पड़कर कार्यवाही करेगी।
इन 18 धाराओं के तहत की गई है कार्यवाही
धारा 379,414, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27,29,51, भारतीय वन अधिनियम की धारा 4,41, 52, खान खनिज अधिनियम की धारा 4/21, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 15, मोटरयान अधिनियम 77, 177, 3, 181, 39, 192, 56 के तहत कार्यवाही की गई है।
इनका कहना है:- रेत माफियाओं को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा और आने वाले समय में इस तरह की कार्यवाहियां होती रहेगी।
राकेश बैश थाना प्रभारी अमिलिया