लाडली बहना योजना में धड़ाधड़ आवेदन होंगे रिजेक्ट, इनपर हो सकती है कार्यवाही, जारी हुए ऐसे आदेश

MP News: मध्य प्रदेश भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना पूरे देश में चर्चा में है अभी से योजना को लेकर कई तरह के आदेश जारी हो रहे हैं। कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सागर के द्वारा 4 दिसंबर को एक आदेश जारी किया गया जिसमें लाभ परित्याग के संबंध कहा गया। इस योजना के अपात्र हितग्राहियों के नाम काटें जायेगा. जिसपर कांग्रेस ने कहा लाडली बहना योजना में छटनी शुरू, धीरे – धीरे सरकार योजना बंद करने की तैयारी में है. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार का इस योजना को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।
https://prathamnyaynews.com/poltics/34803/
लाडली बहना योजना में छँटनी शुरू
मार्च 2023 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिला कल्याण एवं लाभ के लिए लाडली बहना योजना का क्रियान्वन किया था, इस योजना में महिलाओ को जोड़ने के लिया कुछ नियम रखे गए थे। इस योजना में उन्ही महिलाओ को जोड़ा गया जो पात्र है. लेकिन कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कल्याण सागर ग्रामीण की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है। अगर इस योजना में किसी तरह के फर्जी तरीके से जोड़े गए हैं तो वह 15 दिन के अंदर खुद से परित्याग कर दें। अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी,
धीरे-धीरे सरकार योजना बंद करने की तैयारी में
एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट और आदेश शेयर करते हुए लिखा कि ” लाड़ली बहना योजना में छँटनी शुरू,धीरे-धीरे सरकार योजना बंद करने की तैयारी में, लाड़ली से ठगी आने लगी सामने;हे ! सरकार,बंद करो ठगी का कारोबार। जिसके बाद चारो तरफ हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन अभी इस संदर्भ में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जवाब नहीं दिया गया है।
https://prathamnyaynews.com/business/34788/
बीजेपी के लिए सही साबित हुई लाडली बहना योजना
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश भाजपा सरकार ने महिला वोटो को रिझाने के लिए इस योजना को लागू किया था। इस योजना ने मध्य प्रदेश में भाजपा की बहुमत सरकार बनाई। इस योजना के तहत पात्र हितग्राही महिलाओं को 1250 रुपए प्रति महीने देने का वादा किया गया था जो दिया भी जा रहा था ,लेकिन शिवराज सिंह चौहान के बाद मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस योजना को लेकर अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
लाड़ली बहना योजना में छँटनी शुरू,
—धीरे-धीरे सरकार योजना बंद करने की तैयारी में, लाड़ली से ठगी आने लगी सामने;हे ! सरकार,
बंद करो ठगी का कारोबार। pic.twitter.com/a4R3DuWpL1— MP Congress (@INCMP) December 15, 2023