मध्यप्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का इन कर्मचारियों पर बरसेगा कहर, लापरवाही पर जिम्मेदार होंगे अफसर

 

 

CM Do.Mohan yadav: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के पटवारी को निर्देश देते हुए जनता से कहा कि पहले जब आपकी रजिस्ट्री होती थी तो पटवारी के आगे पीछे घूमा करते थे पर अब ऐसा नहीं होगा। जैसे ही आपकी रजिस्ट्री पटवारी के पास पहुंची तो पटवारी को हर हाल में करना होगा। उन्होंने कहा कि भूमि की रजिस्ट्री होने के बाद पटवारी को उसका नामांतरण करना पड़ेगा लापरवाही करने वाले पटवारी और जिम्मेदार अफसर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी,

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35245/

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एक्शन मोड पर

एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव सीएम बनने के बाद लगातार एक्शन मोड पर हैं। भूमि की रजिस्ट्री के लिए सीएम ने पटवारी को निर्देश देते हुए कहा कि अब आपकी भूमि रजिस्ट्री के लिए पटवारी के आगे पीछे दौड़ने की जरूरत नहीं है अब पटवारी आपको ढूंढ लेंगे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की लापरवाही करने वाले पटवारी और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम मोहन यादव ने कलेक्टर को दी हिदायत

संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए डॉ मोहन यादव ने कलेक्टर को कहा कि आप इसे हर हाल में देखिए नहीं तो आपके विरुद्ध भी हम कार्यवाही करेंगे. सीएम ने कहा जो जो निर्देश शासन सरकार ने दिए हैं उन निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा नहीं तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सीएम ने कहा लापरवाही नहीं बरतेंगे अगर लापरवाही हो गई है तो फिर जो करना होगा वह हम करेंगे.

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button