न्यूजबिजनेस

Mini Room heater: सर्दियों में घर लाएं सिर्फ़ ₹600 के ये शानदार रूम हीटर शिमला की ठंडी में होगा गर्मी का एहसास

 

 

 

देश के हर इलाके में अब सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और उत्तर भारत के हिस्से में तो काफी तेज सर्दी पड़ने लगी है जब रात को बिस्तर में सोने जाते हैं तो और भी ज्यादा सर्दी लगती है उसके बाद लोग सोते समय या तो मोटा कंबल लेकर सोते हैं या कमरे में हीटर चलाते हैं लेकिन रूम हीटर या ब्लोअर की कीमत ज्यादा होने के कारण हर कोई इसे नहीं खरीद पाता इसलिए आज हम आपके लिए एक सस्ता रूम हीटर लेकर आए है जिसकी कीमत 600 रुपये तक है।

आज हम आपको बताने जा रहे है एक मिनी हीटर के बारे में जो एक पोर्टेबल हीटर की तरह होता है और इसे स्विचबोर्ड में प्लग किया जा सकता है ये एक मच्छर मारने वाली मशीन की तरह छोटा सा दिखाई देता है और इसे लोग काफी ज्यादा खरीद रहे है।

आप भी MASX HH 110-220V Electric Heater Mini Fan Heater को Flipkart से सिर्फ 589 रुपये में इसे खरीद सकते है इसमें आपको टाइमर एडजस्ट का सिस्टम भी मिलता है जो 12 घंटे तक टाइमर देगा ये रूम हीटर 400W के साथ आता है जो आपके रूम को लंबे समय तक गर्म रखता है।

GRSHUB पोर्टेबल रूम मीनी हीटर है जो आपके घर और ऑफिस के लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगा इसे आप डिजिटल इलेक्ट्रिक ब्लोअर हीटर भी कह सकते है Amazon पर इस मिनी हीटर की कीमत 678 रुपये है कंपनी के अनुसार इससे आपका कमरा काफी गर्म रहेगा इसके अलावा आपको इसे ऑन करने के बाद कुछ देर तक बदबू आती है तो परेशान ना हो क्योंकि ये मोटर वार्निंश के पहली बार हीट होने की वजह से हो सकता है।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/36871/

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button