
Andaman Tour by IRCTC IRCTC अंडमान के लिए शानदार टूर पैकेज लाया है इसमें सैलानियों को अंडमान घूमने का सस्ता अवसर मिल रहा है इस पैकेज का नाम है आपको इस फ्लाइट पैकेज में कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाने और आने के लिए फ्लाइट मिल रही है पैकेज छह दिन और पांच रात का है इस पैकेज में डिनर और ब्रेकफास्ट दोनों शामिल हैं इस टूर पर आपको बोट टिकट भी मिलेंगे।
होटल में सभी पर्यटकों को एकल डबल या ट्रिपल कमरे में रहने का मौका मिलेगा पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक और हैवलॉक से नील के लिए लग्जरी क्रूज में सफर करने का भी मौका इस पैकेज में शामिल है 21 जनवरी और 11 फरवरी को 6 दिन और 5 रात का टूर पैकेज शुरू होगा इस पैकेज में सभी पर्यटकों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलता है।
अंडमान के इस पैकेज में एक व्यक्ति को 54,700 रुपये, दो व्यक्ति को 44,800 रुपये और तीन लोगों को 43,900 रुपये देना पड़ेगा।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !