रीवा

Rewa news: फर्जी टीपी से दो ट्रक साल की लकड़ी परिवहन करते हुए दो ट्रक सहित 25 लख रुपए की लकड़ी जप्त

Rewa news: फर्जी टीपी से दो ट्रक साल की लकड़ी परिवहन करते हुए दो ट्रक सहित 25 लख रुपए की लकड़ी जप्त।

प्रथम न्याय न्यूज़ रीवा। वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी टीपी से अवैध लकड़ी का परिवहन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अंतरराजीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 ट्रक साल की लकड़ी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो ट्रकों में करीब 65 टन लकड़ी है जिसकी कीमत करीब 20 से 25 लाख रुपए है। पूछताछ में इन लोगों ने अलग अलग राज्यों में भी इस तरह का काम करना कबूला है फिलहाल इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: सीधी जिले के थाना एवं चौकियों के सीमा क्षेत्र में हुआ बदलाव, जानें किस थाना व चौकी में नए गांव हुए शामिल

अनुपम शर्मा, वनमण्डल अधिकारी रीवा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी एमपी बार्डर के पास रीवा वनमंडल चाकघाट वन परिक्षेत्र में दो ट्रक निकल रहे थे वनरक्षक द्वारा संदिग्धता के आधार पर साल लकड़ी का परिवहन करते हुए 2 ट्रक को वन अवरोध नाका चाकघाट पर रुकवा कर जांच की गई ये ट्रक उत्तरप्रदेश की तरफ से आ रहे थे। जांच के दौरान ट्रक चालकों से कागजात मांगे गए थे जिसके बाद उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजातों में गड़बड़ी लगी जिससे संदिग्धता और बढ़ गई। जिसके बाद तुरंत उत्तर प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क पर पुष्टि की गई जिन्होंने स्पष्ट किया कि यह टीपी पूरी तरह से फर्जी हैं जिसके बाद साल की लकड़ियों से भरे दोनों ट्रक वन विभाग द्वारा जब्त कर लिए गए दोनो ट्रकों में करीब 65 टन लकड़ी है जिसकी कीमत करीब 20 से 25 लाख रुपए है। इसके बाद ट्रक ड्राइवर और सहायक से पूछताछ की गई पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि अवैध परिवहन का सरगना निसार अली उर्फ हाजी है जिसकी तत्कालीन लोकेशन शहडोल में पता चली। जिसके बाद रीवा वनमण्डल अधिकारी अनुपम शर्मा के द्वारा रीवा वन विभाग की टीम शहडोल भेजी गई। जिसके बाद शहडोल और रीवा वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही से हाजी को पकड़ लिया गया और पूछताछ के लिए रीवा लाया गया। पूछताछ में पता चला की यह यह लकड़ी के अवैध परिवहन का एक अंतरराज्यीय गिरोह है जो विभिन्न राज्यों से लकड़ियां काट कर फर्जी TP से उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में पहुंचाते हैं।राजकुमार यादव वन परिक्षेत्र अधिकारी और आनंद चतुर्वेदी, वनरक्षक को उनकी सजगता और कार्यवाही के लिए 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button