जबलपुर

बारातियों से भरी बस पलटी, दो दर्जन से ज्यादा बस में सवार लोग घायल

Bus Accident : जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र के भंडरा में बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस शनिवार की सुबह पलट गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से 13 यात्रियों को गंभीर चोट लगने के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उस हादसे के वक्त बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे।

सभी घायलों को 108 से पहुंचाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारात भंडरा गांव से बघराजी गई थी, जहां से शनिवार तड़के लौटते समय बारात अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस का नंबर एमपी 20पीए 0968 बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मझगवां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं 13 घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज

आपको बता दें की करीब एक दर्जन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ड्राइवर बस की स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। अब पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button