कांग्रेस प्रत्याशी बैठे धरने पर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने क्यों मांगी माफी

Loksabha Election 2024 : मध्य प्रदेश के उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार सोमवार सुबह 8.30 बजे दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 37 पर धरने पर बैठ गए। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने केंद्र पर तैनात आंगनबाडी कार्यकर्ता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगने का आरोप लगाया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने क्यों मांगी माफी
कांग्रेस ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए वीडियो दिखाकर उज्जैन कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। इसके बाद कदम उठाते हुए उज्जैन कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी को बदल दिया। इसके बाद महेश परमार ने धरना समाप्त किया।
आज उज्जैन में वोटिंग है ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी आरोप लगा रहे है कि सरकारी अधिकारी, मतदाताओं पर भाजपा को वोट डालने के लिए दबाव बना रहें है, सबूत में वीडियो दिखाते ही मीडिया को। pic.twitter.com/OmR5j8bjoo
— MP Election 2024 (@ElectionMP2023) May 13, 2024