मध्यप्रदेश
सांडस कला में चला प्रशासन का बुल्डोजर, मदरसे को किया गया जमींदोज

मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन काफी समय से सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में कल बुरहानपुर प्रशासन के बुलडोजर ने सांडस कला वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मदरसे को जमींदोज कर दिया।सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी नाम से संचालित निर्माणाधीन मदरसा को ग्रामीणों की शिकायत के बाद तोड़ दिया गया है।
वहीं मौके पर एसडीएम नेपानगर, तहसीलदार सहित सीएसपी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमित जमीन को खाली करा लिया गया है। वह जमीन वन विभाग को सौंप दी जायेगी। इसे हटाने के लिए पूरी राजस्व टीम, वन विभाग की टीम और फोर्स को लगाया गया है ताकि विवाद की स्थिति पैदा न हो।