गरीब रथ ट्रेन में निकला पांच फीट लंबा सांप, कोच में मची अफरा-तफरी
Railway News : जबलपुर-मुंबई गरीब रथ ट्रेन में रविवार को एक ऐसा हादसा हुआ, जिससे यात्रियों में अचानक दहशत फैल गई। आपको बता दें की चलती ट्रेन में पांच फीट लंबा सांप निकल आया। इसके बाद पूरे कोच में अफरा-तफरी मच गई। यह ट्रेन जबलपुर से चलकर भुसावल और कसारा स्टेशन के बीच पहुंची, तभी यह दृश्य सामने आया।
गरीब रथ एक्सप्रेस के एक यात्री ने कोच में एक लोहे की रॉड देखी, जिसमें एक सांप बंधा हुआ था। यह दृश्य देखते ही उन्होंने सभी को सावधान कर दिया। यह सूचना फैलते ही यात्रियों में दहशत फैल गई। यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन के कंपार्टमेंट नंबर G17 में हुई। इसकी सूचना तुरंत रेलवे को दी गई और तुरंत ट्रेन रोक दी गई। रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद पूरे कोच की जांच की गई। सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।