Sidhi news: सीधी जिले के नवागत मंडल अध्यक्ष ने लिखी भ्रष्टाचार की इबारत बिना निर्माण कार्य के ही आहरित कर ली लाखों की राशि
सीधी। अजब एमपी में गजब का खेल होता है नाम तो सीधी है लेकिन यहां पर हर काम टेढ़ा होता है यह बातें हमने आपको पूर्व में कई बार बताई थी परंतु इसका जीता जागता उदाहरण सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत बमुरी में देखने को मिला है जहां नवजात मंडल अध्यक्ष भाजपा सिहावल वह बमुरी सरपंच विमलेश रावत एवं प्रभारी सचिव व रोजगार सहायक कमलेश केवट की जुगलबंदी की वजह से 6 माह पूर्व ही बिना निर्माण कार्य के ₹300000 की राशि आहरित कर ली।
अधोसंरचना मध्य से विधायक के द्वारा दी गई थी राशि
बमुरी पंचायत के विकास कार्य के लिए रामप्यारे द्विवेदी के घर से विद्यापति द्विवेदी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रुपए की राशि सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के द्वारा अधोसंरचना मद से दी गई थी परंतु नवजात भाजपा मंडल अध्यक्ष सिहावल व बमुरी सरपंच विमलेश रावत तथा सचिव कमलेश केवट के द्वारा ऐसी जुगलबंदी की गई कि बिना निर्माण कार्य के फर्जी बिल का भुगतान करते हुए₹300000 राशि निकाल ली गई।
ग्रामीणों ने खोल दी पोल
जब मीडिया की टीम तहकीकात करने के लिए बमुरी पंचायत में पहुंचे तो वहां पर कुछ और ही देखने को मिला ग्रामीण राम प्यारे द्विवेदी ने बताया कि कुछ दिवस पूर्व मीडिया में खबर का प्रकाशन हुआ था तब हम लोगों को जानकारी हुई कि यहां पर सड़क निर्माण कार्य के लिए पैसा आया है और वह 6 माह पूर्व ही निकाल ली गई है।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य के संबंध में दी जानकारी
सड़क निर्माण कार्य के संबंध में ग्रामीणों ने एक स्वर में बताया कि दो चार दिवस पूर्व मोरम गिरवाया गया है और पतला सा बिछाया गया है अभी तक कहीं पर बालू गिट्टी सीमेंट नहीं गिराया गया है यह जानकारी ग्रामीण शिवनाथ, विजय दुबे, विद्यापति दुबे ने दी है।
फर्जी बिल के माध्यम से हो गया है भुगतान
वही पंचायत कर्मियों के द्वारा सर्वेश्वर टाइल्स एवं हार्डवेयर अमिलिया नामक फर्म से 24 जून 2024 को 104500 रुपए रेत का 120000 रुपए गिट्टी का व 95760 सीमेंट का कुल 320260 रुपए बिल वाउचर दर्शाकर पैसा निकाल लिया गया परंतु उसे बिल वाउचर में फार्म का किसी भी प्रकार का सील मोहर नहीं है।
वही इस पूरे मामले को लेकर के जब मीडिया के द्वारा सिहावल मंडल के नवजात भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं बमुरी सरपंच विमलेश रावत से जानकारी चाहिए गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में इसकी राशि विकास कार्य के लिए निकाल ली गई है तथा मौके पर गिट्टी, रेत व सीमेंट रखा हुआ है परंतु वहां देखने पर कुछ भी नहीं मिला।
इनका कहना है – वही इस पूरे मामले को लेकर के सीधी जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज का कहना है कि पूर्व में राशि आहरित होने की जानकारी मिली है इसकी जांच करवाएंगे तथा राशि वसूली की जाएगी।