मनोरंजन

Netflix ने ‘CID 2’ की रिलीज डेट का किया ऐलान!

हिट क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। खबर है कि अब यह शो एक नहीं बल्कि दो OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। अभी तक CID सोनी लिव पर आता था, लेकिन अब यह शो Netflix पर भी देखा जा सकेगा। Netflix ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोस्ट में नेटफ्लिक्स ने ‘CID 2’ की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है।

कब आएगा शो?

जानकारी के मुताबिक, ‘CID 2’ के कुल 18 एपिसोड रिलीज होने वाले हैं। शो का पहला एपिसोड आज यानी 21 फरवरी को Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। जिसके बाद हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नए एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे। CID के दूसरे सीजन में शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव के अलावा नरेंद्र गुप्ता, अंशा सईद और अजय नागरथ भी नजर आएंगे।

आपको बता दें कि Netflix इंडिया ने सोशल मीडिया पर ‘CID 2’ का प्रोमो पोस्ट किया है। Netflix इंडिया ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “इसका मतलब समझिए दया, सीआईडी ​​अब Netflix पर भी उपलब्ध है। सीआईडी ​​के नए सीजन के नए एपिसोड देखिए! हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button