सूर्या पब्लिक स्कूल के द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, थाना प्रभारी अमिलिया सहित पूरा पुलिस बल रहा शामिल
अमर द्विवेदी। सीधी जिले के सिहावल जनपद शिक्षा केंद्र के सूर्या पब्लिक स्कूल अमिलिया के संचालक राजनारायण शुक्ला के द्वारा थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा सूर्या पब्लिक स्कूल अमिलिया से शुरू होकर ग्राम चमरोंहा होते हुए पुनः स्कूल में आकर समाप्त हुई। जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक छात्र छात्रा तथा थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा सहित पूरा अमिलिया थाना का पुलिस बल इस तिरंगा यात्रा में शामिल रहा।
देशभक्ति नारे एवं गीतों से गुंजायमान हुआ आसमान:- बता दे कि स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति नारे लगाए गए एवं गीत गाए गए उनके इस गीत एवं वंदे मातरम के गगनभेदी नारे से पूरा आसमान गुंजायमान हो उठा जिसका दृश्य देखते ही बनता था।
सभी लगाएं अपने संस्थान, प्रतिष्ठान एवं घर में तिरंगा: – सूर्या पब्लिक स्कूल अमिलिया के संचालक राज नारायण शुक्ला एवं थाना प्रभारी अमिलिया केदार परोहा ने सभी नागरिकों से अपने संस्थान प्रतिष्ठान एवं घर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा लगाने की अपील की है।