क्राइम ख़बरसीधी

आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले आरोपियों को बहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुचाया सलाखों के पीछे

आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले आरोपियों को बहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुचाया सलाखों के पीछे

मामला विवरण:- थाना बहरी के मर्ग क्रमांक 69/2022 धारा 174 जा.फौ. की जांच की गयी तथा मर्ग पंचनामा कार्यवाही दौरान पीएचसी बहरी से डाक्टर टीम द्वारा पोष्टमार्टम कराया गया जिसमे पीएम रिपोर्ट अप्राप्त है। दौरान मर्ग जांच पंचानों के कथन लिए गये जो अपने कथन पर बताये कि मोतीलाल साकेत पिता हरिओम साकेत बबलू साकेत पिता मोतीलाल साकेत दोनो निवासी लौआ के द्वारा मृतिका कुमारी को दिनांक 23.09.2022 से लेकर दिनांक 06.10.2022 तक बदनाम करने की नियत से आते जाते एवं घर के आस पास आकर उलटा सीधा बोलते थे दिनांक 27.09.2022 को मृतिका द्वारा महिला थाना सीधी मे बबलू साकेत उर्फ रामनरेश साकेत एवं मोतीलाल साकेत के विरुद्ध घर मे घुसकर गलत काम करने की नियत से छेड़छाड़ एवं अश्लील गाली गलोज की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर महिला थाना सीधी में धारा 452,354,294,506,34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बबलू साकेत उर्फ रामनरेश साकेत एवं उसके पिता मोतीलाल साकेत द्वारा उसी बात पर धमकी दी जा रही थी तथा रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था जिससे मृतिका परेशान होकर दिनांक 06.10.2022 के शाम 06.30 बजे अपने घर के पीछे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला जांच से मोतीलाल साकेत व लडके बबलू साकेत के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का अपराध धारा 306.34 ता. हि. के तहत प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित पाये जाने से अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान फरियादी. गवाहानों के कथन लेख बद्ध किया गया। अपराध प्रमाणित पर आरोपी बबलू साकेत एवं उसके पिता मोतीलाल साकेत को दिनांक 08.10.2022 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जहा से माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल सीधी निरुद्ध किया गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button