न्यूज

रोड़ में तलाब बना मुशिबत का पहाड़, मुश्किलों में गुज़रते हैं राहगीर,मोटर मालिकों का टूट रहा कमर

सिंगरौली /पुरानी देवसर महान पुल का हाल बेहाल है इल दिनों और ही स्थित रोड़ का खराब हो चुका है जहाँ एक तरफ यह देखा जा रहा है की सीधी सिंगरौली मार्ग झुरही सजहर को रोड़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है जिसमें कार्य प्रगतिशील पर है वहीं दूसरी ओर डाईवरसन कर रुट परिवर्तन सिंगरौली जिला कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार गाड़ियों का आवागमन हो रह है। लेकिन पूरानी देवसर महान पुल का निर्माण अभी कुछ साल पहले हुआ है किंतु पुल के पास से 100 मीटर दूरी पुल के दोनों तरफ पीसीसी न होने के कारण रोड़ गढ्ढों में तब्दील हो गया। और इतना ही नहीं गढ्ढा तलाब की तरह बड़े – बड़े हो गया है। उसी रास्ते से भारी भरकम गाड़ियों का आवागमन तो हो ही रहा किन्तु छोटी-छोटी गाड़ियां कार, मारुति के लिए मुशिबत का झड बना हुआ है ज्यादा दिक्कत होती हैं जब गढ्ढों में टायर घुसते हैं और चेम्बर रोड़ के पुल वाली कोर में टकराव की स्थिति में रहता है।कभी-कभीछोटी गाडी वाले डाईवर दूसरों के इशरे पर गाड़ी पा करते हैं कहीं चेंबर छूने का डर रहता है। वहा के ग्रामीणों ने बताया कि कभी-कभी गाड़िय फंस भी जाती है तो हम लोगों को मिल कर धक्का भी लगना पड़ता है य फिर ट्रेक्टर से टोचन कर निकलवाते हैं।पता नहीं कब ठीक होगा ऐ तो भगवान भरोसे है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button