क्राइम ख़बरन्यूज

निगरी पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला विगत दिनों हुई थी मारपीट अभी तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से हैं बाहर,नहीं हुई कार्यवाही

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरी चौकी जोवा पंचायत कुल्लू पहड़ी टोला फरियादी जगपाल सिंह पिता दलप्रताप सिंह उम्र 64 वर्ष मारपीट समय लगभग 5:30 बजे 7/9/2022 रमदमन सिंह के घर पर हुआ। जहाँ पर मौजूद रहे रमदमन सिंह,पिता लाखन सिंह, राम रतन सिंह पिता रमदमन सिंह, हरि सिंह पिता मानसिंह, इंद्रवती सिंह पति हरि सिंह के द्वारा मारपीट किया गया था फरियादी जगपाल सिंह द्वारा बताया गया कि पुलिस चौकी नगरी में 7, 9, 2022 को हम रिपोर्ट दर्ज करया हूं किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। हमको कई बार इंद्रवती सिंह मारने की धमकी देती रही फिर भी हम कुछ भी नहीं कहते थे आखिरकार समझौता के लिए रमदमन सिंह जो इसके पिता हैं वहां हम बताने गए थे। इसके पहले से वहां ऐ मौजूद थी बातचीत के दरमियान गाली गलौज इंद्रावती देने लगी जब हम बोलें गाली नहीं देना अब ठीक नहीं होगा। जब हम उठकर चलने लगे तो अचानक हमारे सिर पर. धार दार हथियार टांगी से वार कर दी एवं बाएं हाथ में भी चोटआई। हम हल्ला गोहार मचाने लगे तब दौड़ कर हमारी पत्नी व लड़का आया। हमारे सिर में गहरा चोट लगने वजह से हम जमीन पर गिर पड़े थे। इसके बाद हमको मोटरसाईकिल से निगरी चौकी लाया गया तत्पश्चात एमएलसी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास भेजा गया। सिर में चोट गहरा होने के कारण सिटी स्कैन के लिए रीवा भेजा गया। दवाई चल रहा हैं किंतु अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं हम जिला प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि हमारी जान मान की रक्षा करते हुए अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button