खेल-खेल में 13 वर्षीय बच्ची झूली फांसी के फंदे पर हुई मौत पुलिस पहुंची घटनास्थल पर जांच में जुटी
अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिठौली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर खेल खेल में एक 13 वर्षीय बच्चे की फांसी लग जाने की वजह से मौत हो गई है वही जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना लगी अमिलिया पुलिस को सूचना दी गई यहां घटनास्थल पर अमिलिया पुलिस पहुंच गई।
घर में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी बच्ची:- अमिलिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 3:00 बजे 13 वर्षीय बच्ची रीना कोल पिता बाबूलाल कोल अपने घर में अन्य बच्चों के साथ साड़ी में झूला बनाकर झूल रही थी कि अचानक गला फंस जाने की वजह से एवं ज्यादा घुमाव हो जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर जुटी भीड़: –जैसे ही जानकारी लगी घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई वही इस हादसे के बाद पूरा क्षेत्र सन्न रह गया वहीं परिजनों का इस घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल है।
घटनास्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस: – परिजनों के द्वारा अमिलिया पुलिस को सूचना दी गई जहां सूचना पाते ही अमिलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सिहावल मर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया।