
अमर द्विवेदी। सीधी जिले की महत्वपूर्ण एवं आवश्यक अमिलिया बहरी मार्ग के मध्य सोन नदी की जोगदह पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन के द्वारा उसे बंद कर दिया गया है इस दौरान यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
देखें ग्राउंड जीरो रिपोर्ट 👇👇👇
जिला पंचायत उपाध्यक्ष, थाना प्रभारी बहरी एवं अमिलिया ने किया निरीक्षण: – जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीधी श्रीमान सिंह एवं थाना प्रभारी अमिलिया केदार परोहा तथा थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह ने क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया। वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। बहरी के तरफ से आने पर चौथे नंबर का पुल का पियर्स क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से आवागमन वेरीकेट के माध्यम से पुलिस प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया है।
यात्रियों को हुई परेशानी: – पुल को बंद कर देने की वजह से यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही जो बस बहरी की तरफ से आ रही थी वह अपने सवारियों को बहरी तरफ की पुल के समीप उतार कर वापस लौट गईं, वहीं यात्रियों को पुल पर पैदल ही चलकर अमिलिया की तरफ आना पड़ा इसके पश्चात उन्हें दूसरे वाहन में बैठकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। तथा यही हाल अमिलिया की तरफ से जाने वाली सवारियों के साथ हुआ।
कछुआ गति से चल रहा है नवीन पुल का निर्माण: नवीन पुल का निर्माण काफी अरसे से कछुआ गति से चल रहा है अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जब पुरानी पुल क्षतिग्रस्त हो गई है तो नवीन पुल के निर्माण कार्य में इतनी जल्दी तेजी लाई जाएगी और वह आवागमन के लिए बहाल हो पाएगी।
इनका कहना है:- इस संबंध में मेरी सिहावल एसडीएम से बात हो गई है आवागमन जल्द बहाल हो इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।
श्रीमान सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीधी
पुल को बंद कर दिया गया है सिहावल एसडीएम के आदेशानुसार भारी एवं चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है केवल दो पहिया वाहन एवं पुल पर पैदल चलने वालों को अनुमति दी गई है।
पवन सिंह, थाना प्रभारी बहरी
यह मार्ग पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा इसमें केवल 2 पहिया एवं पैदल यात्री ही जा सकेंगे, वहीं अगर बस ऑपरेटर से चाहें तो आपसी समन्वय स्थापित कर सवारियों को अदला-बदली करते हुए परिवहन संचालित कर सकते हैं।
केदार परौहा, थाना प्रभारी अमिलिया
पुल ज्यादा छतिग्रस्त नहीं है मैं इसकी जांच करने आया हूं इस पुल के क्षतिग्रस्त के संबंध में रीवा डिवीजन के डीएम को रिपोर्ट सौंप दी गई है, इस पुल के रिपेयर होने के बाद दो पहिए एवं चार पहिए छोटे वाहन चलाए जा सकते हैं भारी वाहनों की अनुमति नहीं होगी।
दीपक पांडेय, इंजीनियर
हम परिवार सहित मुंबई से आ रहे हैं ट्रेन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा अब यहां पर पुल को बंद कर दिया गया है और हमें सिहावल जानना है ऐसे में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।महिला यात्री
बस कंडक्टर आशुतोष मिश्रा ने कहा है कि पुल क्षतिग्रस्त हो गई है प्रशासन के द्वारा जो भी इंतजाम किए जाएंगे हम उसका पालन करेंगे क्योंकि सवारियों की जान हम खतरे में नहीं डाल सकते हैं।