क्राइम ख़बरसिहावलसीधी

किसानों की गौशाला में गत रात्रि अराजक तत्वों ने लगाई आग एक गाय जलकर हुई घायल अमिलिया थाना क्षेत्र की घटना

अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम सोनवर्षा में अराजक तत्वों ने गत रात्रि गौशाला में आग लगा दी जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

किसानों की गौशाला में गत रात्रि अराजक तत्वों ने लगाई आग एक गाय जलकर हुई घायल अमिलिया थाना क्षेत्र की घटना
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण

एक गौशाला में 3 किसानों की बंधे हुए थे गौवंश

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीन किसान गीता कोल बोधेलाल कोल एवं एक अन्य किसान के गोवंश एक ही गौशाला में बने हुए थे जिनकी संख्या 20 से 25 के आसपास थी वही झोपड़ी के प्रकार की गौशाला बनी हुई थी जहां पर गत रात्रि अराजक तत्वों ने आग लगा दी जिसकी वजह से एक गाय जलकर घायल हुई है वही एक आम का पेड़ पूरी तरह से जल गया है तथा अन्य लकड़ी सहित सामग्रियां जलकर खाक हो गई है।

किसानों की गौशाला में गत रात्रि अराजक तत्वों ने लगाई आग एक गाय जलकर हुई घायल अमिलिया थाना क्षेत्र की घटना
जलकर घायल हुई गोवंश

सुबह हुई जानकारी

किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के संबंध में हम लोगों को सुबह जानकारी हुई आकर देखा तो चारों तरफ आग का ही मंजर था हमने तुरंत सरपंच को सूचना दी जहां सूचना पाते ही घटनास्थल पर सरपंच प्रतिनिधि राजू द्विवेदी पहुंचे एवं नुकसान का जायजा लिया।

किसानों की गौशाला में गत रात्रि अराजक तत्वों ने लगाई आग एक गाय जलकर हुई घायल अमिलिया थाना क्षेत्र की घटना

किसानों की गौशाला में गत रात्रि अराजक तत्वों ने लगाई आग एक गाय जलकर हुई घायल अमिलिया थाना क्षेत्र की घटना
घटना के संबंध में जानकारी देते प्रभावित किसान

पुलिस को दी गई सूचना

सोनवर्षा सरपंच प्रतिनिधि राजू द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना जिसके द्वारा कारित की गई है इसके संबंध में हम कुछ नहीं कह सकते परंतु जिसने भी किया है बेहद घृणत कार्य है हमारे द्वारा इसके संबंध में अमिलिया पुलिस को सूचना दे दी गई है एवं हल्का पटवारी को भी किसानों के हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने के लिए भी कहा गया है। एवं घायल गाय के उपचार हेतु पशु विभाग के डॉक्टर से भी संपर्क किया जा रहा है जहां घायल हुई गाय का उपचार कराया जाएगा।

किसानों की गौशाला में गत रात्रि अराजक तत्वों ने लगाई आग एक गाय जलकर हुई घायल अमिलिया थाना क्षेत्र की घटना
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि सोनवर्षा राजू द्विवेदी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button