CMO को महिला पार्षद ने चप्पलों से पिटा, उसके बाद जमकर हुआ हंगामा

MP News : छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर पालिका में शनिवार को आयोजित लाड़ली बहना एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) के साथ दो महिला पार्षदों और उनके पतियों ने मारपीट की।पार्षद संतोषी वंशकार और दीपा सूर्यवंशी को आमंत्रण नहीं मिला, जिससे दोनों महिला पार्षद नाराज हैं। रविवार को वीडियो प्रसारित होने के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने पार्षद और उनके पति समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वहीं एक महिला पार्षद सीएमओ को मारने के लिए चप्पल लेकर दौड़ पड़ीं। जब स्थिति बिगड़ती देखे तो अधिकारी भागे और कार्यालय का दरवाजा बंद कर दिया। जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो रविवार को पार्षदों व समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। वहां छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू पहुंचे और हंगामे को शांत कराया।

अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया की सीएमओ आरएस बॉथम ने शिकायत कि उन्हें चप्पलों से पीटा गया और नस्लीय अपमान किया गया। आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version