जबलपुर
खड़े हाइवे में जा घुसी तेज रफ़्तार कार, सड़क हादसे में दो की मौके पर मौत
Car Accident : मध्य प्रदेश में हादसों के रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाहनों की अनियंत्रित गति के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की असमय मौत होती जा रही है। जबलपुर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया की सड़क हादसा सुबह सिहोरा थाना अंतर्गत मोहला बायपास पर हुआ। एक तेज़ रफ़्तार कार सड़क के किनारे हाईवे में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों के शवों को बाहर निकाला।