मध्यप्रदेश
तेज रफ़्तार कार ट्रक में जा घुसी, मौके युवक की मौत और कार के उड़ गए पचखर्रे
Car Accident : गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र नानाखेड़ी पुलिया के पास तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। रिपोर्ट के मुताबिक अमन पिता हरिसिंह जाट बुधवार को म्याना से कार से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार सामने ट्रक से टकरा गई।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को कार से निकाला और जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री की गतिविधियां शुरू हुईं। इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।