सीधी में अचेत अवस्था में मिला युवक, इलाज के दौरान हुई मौत तो परिजनों ने कर दिया चक्कजाम

0

MP News : सीधी में मंगलवार की रात घर से निकला युवक बुधवार सुबह मॉरिसान पब्लिक स्कूल के पास बेहोशी की हालत में मिला। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक अधियानार खोह वार्ड 8 निवासी आशीष कुमार कोरी पिता नंदलाल कोरी 22 वर्ष मंगलवार की रात अपने घर से निकला था और देर रात तक नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, सुबह पता चला कि वह मॉरिसान पब्लिक स्कूल के पास बेहोश पड़ा है। उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां से उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।

जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया की परिजनों की प्राथमिक सूचना के आधार पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अब पीएम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन परिजनों द्वारा आज जमोड़ी में चक्का जाम कर न्याय की मांग की। मिली जानकारी के मुताबिक जाम की स्थिति अभी भी बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.