Abhinav Arora Death Threats: 10 साल के ‘बाल संत’ अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी। अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। मीडिया से बात करते हुए अभिनव की मां ने कहा कि उनका बेटा सिर्फ पूजा करता है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता। अभिनव अभी छोटे हैं और ऐसी धमकियां मिलना उनके लिए काफी परेशान करने वाली बात है।
अभिनव का बचपन से ही धर्म से जुड़ाव रहा
Abhinav Arora के परिवार के अनुसार, अभिनव ने तीन साल की उम्र में धार्मिक मार्ग पर चलना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर उनके 9.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह त्योहारों पर धार्मिक वीडियो, मंत्र पाठ और धार्मिक हस्तियों के साथ बैठकों के वीडियो पोस्ट करता है। अभिनव को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भारत के सबसे युवा आध्यात्मिक प्रवक्ता का सम्मान मिला। अभिनव अरोड़ा को लोग ‘बाल संत’ के नाम से जानते हैं और वह भगवान कृष्ण को अपना छोटा भाई मानती हैं।
धार्मिक जुलूस में डांस करने को लेकर विवाद
अभिनव हाल ही में एक बारात में डांस करने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस पर स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें डांटा। स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को अपने मंच से हटा दिया। इसहाक इसके बाद लोगों के बीच इस बात पर चर्चा होने लगी कि अभिनव का धार्मिक मार्ग सही है या नहीं। इस विवाद ने उनके फैंस के बीच कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
अभिनव एक सख्त दिनचर्या का पालन करते हैं
अभिनव अपने जीवन में एक सख्त दिनचर्या का पालन करते हैं। वह रोज सुबह 3.30 बजे उठकर माला जाप और घर में पूजा करते हैं। 6:30 बजे उन्होंने तुलसी पूजन कर बाल गोपाल को भोग लगाया। स्कूल में वह सभी का स्वागत ‘राधे-राधे’ कहकर करती है, जिसके कारण उसके कई सहपाठी उससे दूर रहते हैं। यह दिनचर्या उनकी सच्ची धार्मिक निष्ठा को दर्शाती है।
#WATCH | Mathura, UP: Family of Abhinav Arora claims that he received a life threat from Lawrence Bishnoi gang.
His mother, Jyoti Arora says, "…We received a call message from Lawrence Bishnoi group today where we were being threatened that Abhinav would be killed. Last… pic.twitter.com/A89FNRvOCN
— ANI (@ANI) October 28, 2024
परिवार ने सुरक्षा की मांग की
धमकी के बाद अभिनव के परिवार ने सुरक्षा की मांग की है। अभिनव के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं और इसलिए वे अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। परिवार ने प्रशासन से अभिनव की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है, ताकि वह बिना किसी डर के अपनी धार्मिक गतिविधियां जारी रख सके।