Accident News MP: चार्टर्ड बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, ट्रक चालक की मौत और कई घायल

Accident News MP: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बुधवार सुबह इंदौर रोड पर एक चार्टर्ड बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। चार्टर्ड बस खरगोन से इंदौर जा रही थी। ट्रक कसरावद से खरगोन की ओर जा रहा था तभी उसकी बस से टक्कर हो गई।
भीषण टक्कर में ट्रक चालक वाहन में फंस गया और उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हालांकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टर ने बताया कि ट्रक चालक नारायण की मौत हो चुकी है। हादसे की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
घायलों में शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी शामिल
घायलों में शिक्षा विभाग का कर्मचारी आफताब खान भी शामिल है। वह विभागीय कार्य से इंदौर जा रहे थे। आफताब के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। खबर मिलने पर शिक्षा विभाग के कर्मचारी और जिला शिक्षा अधिकारी भी घायल आफताब का हालचाल जानने पहुंचे। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक की गलती के कारण यह हादसा हुआ है। वह कार गलत साइड से लाया।
घायलों के नाम
स्थानीय पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे इंदौर जा रही एक चार्टर्ड बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। गौरीधाम खरगोन निवासी चंद्र सिंह (50), ऋषि का नगर खरगोन निवासी अल्ताफ (42), इंदौर के लक्ष्मी नगर निवासी धर्मेंद्र (43) और सुरपाला खरगोन निवासी श्याम डाबर (23) इस घटना में , घायल हो गए। हादसे में राजगढ़ निवासी ट्रक चालक नारायण खजुरिक (42) की भी मौत हो गई।