अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और डॉयरेक्टर एटली कुमार पहुचे महाकाल के शरण में, महाकाल का आशीर्वाद किया प्राप्त
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और डॉयरेक्टर एटली कुमार ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। तीनों ने भस्म आरती में भाग लिया और बाबा को महाकाल के दिव्य दर्शन प्राप्त हुए। इस दौरान उन्होंने आने वाली फिल्म बेबी जान की सफलता की कामना की।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और फिल्म डायरेक्टर अटली कुमार मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे। जहां तीनों ने भस्म आरती में हिस्सा लिया और बाबा महाकाल के दर्शन किए। नंदी ने सभामंडप में बैठकर महाकालेश्वर की पूजा की। भस्म आरती के बाद पुजारी पीयूष चतुवेर्दी और विपुल चतुवेर्दी ने पूजा कराई।
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि श्री महाकालेश्वर भस्म आरती में अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश शामिल हुए। वरुण धवन नंदी हॉल में करीब 2 घंटे तक हाथ जोड़कर जय श्री महाकाल का नारा लगाते नजर आए। दोनों पारंपरिक परिधान में नजर आए।
अभिनेता वरुण धवन ने श्रीमहाकालेश्वर की पूजा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंदिर में आकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ। महाकाल आरती के समय मेरे मन में जो भावना उमड़ी, उसे मैं बयान नहीं कर सकता। वरुण धवन का कहना है कि भगवान फिल्मों से भी बड़े हैं। मैं उनसे कुछ माँगने नहीं आया था। मैं बस उनसे मिलने गया और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।