मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में प्रशासनिक उलटफेर: 5 तहसीलदार बने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, 9 जिलों में बड़ा बदलाव

मध्यप्रदेश में 9 जिलों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 तहसीलदार बने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, पदोन्नति से बढ़ा प्रशासनिक असर

मध्यप्रदेश में प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने 9 जिलों की प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए 5 तहसीलदारों को पदोन्नत कर अन्य जिलों में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। खास बात यह है कि हाल ही में लागू हुए लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 के बावजूद तहसीलदारों को पुराने नियमों के आधार पर ही पदोन्नति दी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश में आगर मालवा के तहसीलदार आलोक वर्मा को शाजापुर का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वहीं छतरपुर के तहसीलदार अनिल कुमार तलैया को पन्ना, और बैतूल की तहसीलदार अलका एक्का को पांढुर्णा में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश: मऊगंज से भोपाल तक मौसम का कहर, कई जिलों में अलर्ट

इसी क्रम में ग्वालियर के तहसीलदार अनिल राघव को भी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कटनी के तहसीलदार बालकृष्ण मिश्रा को सतना का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। इस फैसले से प्रदेश के 9 जिलों की प्रशासनिक व्यवस्था में नए सिरे से बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button