Amiliya news: अमिलिया थाना परिसर में हुआ पुलिस जन संवाद कार्यक्रम, क्षेत्र के लोगों की सुनी गई समस्याएं एवं लिए गए सुझाव।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। पूरे मध्य प्रदेश में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया उसी कड़ी में सीधी जिले के अमिलिया थाना परिसर में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम हुआ जहां क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के द्वारा समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा उसके निदान के लिए आवश्यक सुझाव मांगे गए।
इन समस्याओं को आम जनमानस ने प्रमुखता के साथ उठाया
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए हुए लोगों ने आवारा मवेशी पशु, अवैध शराब बिक्री, अवैध रूप से खुले में मांस बिक्री, एवं अवैध रेत परिवहन, चोरी आदि संबंधित समस्याओं को लेकर पुलिस को अवगत कराया गया सभी समस्याओं को पुलिस के द्वारा नोट किया गया एवं इसके लिए क्या आवश्यक कदम उठाए जाएं लोगों से राय भी ली गई एवं पुलिस के द्वारा आम जनमानस को यह आश्वासन दिया गया कि दिए गए सुझावों एवं समस्याओं पर अमिलिया पुलिस जल्द पहल करेंगे।
वही इस कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैश के द्वारा किया गया था जहां उनके साथ नवागत उप निरीक्षक ऋषि द्विवेदी, उप निरीक्षक इंद्राज सिंह, क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के साथ अमिलिया थाना का पुलिस बल मौजूद रहा।