Amiliya news: अमिलिया पुलिस ने 104 नग नशीली कफ सिरफ के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Amiliya news: अमिलिया पुलिस ने 104 नग नशीली कफ सिरफ के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
सीधी। डा. रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन तथा अरविन्द कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन व आशुतोष कुमार द्विवेदी एसडीओपी चुरहट के दिशा निर्देश में-
मुखविर की सूचना पर थाना अमिलिया पुलिस व्दारा कुलदीप गुप्ता पिता प्रकाशचन्द्र गुप्ता उम्र 23 साल निवासी हिनौती थाना अमिलिया को 104 नग नशीली कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार कर थाना अमिलिया में अप.क्र. 207/24 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी उपरोक्त को माननीय न्यायालय सीधी में पेश किया गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी अमिलिया राकेश बैस के निर्देशन में उप निरी० देवराज सिंह परिहार, सउनि दधीच अग्निहोत्री, प्र. आर. 266 रावेन्द्र परस्ते, आर. 325 प्रकाश सिंह एवं आर. 140 दिनेश रावत का योगदान रहा ।