Amiliya news: आगामी बकरीद त्यौहार को लेकर अमिलिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
Amiliya news: आगामी बकरीद त्यौहार को लेकर अमिलिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।
अमिलिया। सीधी जिले में आगामी बकरीद त्यौहार को लेकर अमिलिया थाना में शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें एसडीओपी चुरहट विवेक गौतम इस बैठक में शामिल हुए। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों से मुस्लिम एवं हिंदू वर्ग के लोग भी उपस्थित हुए तथा आगामी त्यौहार को लेकर अपनी अपनी बातें रखी। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए एसडीओपी चुरहट विवेक कुमार गौतम ने कहा कि आप तुरंत पुलिस को सूचित करें कानून को अपने हाथ में ना लें एवं बकरीद का त्यौहार काफी शांति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए। वहीं जिन क्षेत्रों में बकरीद त्यौहार के दिन ज्यादा भीड़ होती है उन क्षेत्रों में पुलिस बल बढ़ाने के लिए एसडीओपी चुरहट में थाना प्रभारी अमिलिया को निर्देशित किया। ताकि किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों से निपटा जा सके।
इस बैठक में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पांडेय, जेई अमिलिया आकाशदीप, जनपद सदस्य पहाड़ी रवि सिंह परिहार, जनपद सदस्य सोनवर्षा प्रतिनिधि शिव शंकर मिश्रा, जनपद सदस्य महुआर जगजीवन पटेल, विधायक प्रतिनिधि रमेश पटेल, पूर्व सरपंच अमिलिया गजराज सिंह चंदेल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक सहित अमिलिया थाना का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।