कांवड़ यात्रा में श्रद्धा की मिसाल: पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह ‘बन्ना’ हर साल निभाते हैं शिवभक्ति की परंपरा

हर साल कांवड़ यात्रा में शामिल होकर शिवभक्ति की मिसाल बनते हैं पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह ‘बन्ना’, वीडियो वायरल

मऊगंज विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक सुखेंद्र सिंह ‘बन्ना’ एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जो राजनीति से अधिक अपनी गहरी शिवभक्ति के लिए पहचाने जाते हैं। विंध्य क्षेत्र के वह एकमात्र जनप्रतिनिधि हैं, जो हर साल श्रावण मास में कांवड़ यात्रा में शामिल होकर भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं।

हर वर्ष की तरह इस बार भी वह कांवड़ यात्रा में पूरे जोश और श्रद्धा के साथ शामिल हुए। सोशल मीडिया पर उनकी यात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कंधे पर कांवड़ लिए श्रद्धा में लीन नजर आ रहे हैं।

राजनीति से इतर शिवभक्ति में लीन रहते हैं ‘बन्ना’

सुखेंद्र सिंह बन्ना का यह रूप लोगों को हैरान भी करता है और प्रेरित भी। सालों तक सक्रिय राजनीति में रहने के बावजूद उन्होंने भगवान शिव की सेवा और पूजा को कभी नहीं छोड़ा। उनका मानना है कि “राजनीति सेवा का माध्यम है, लेकिन आत्मा की शांति शिव भक्ति में ही है।

हनुमना स्थित हाटेश्वरनाथ मंदिर में हर साल करते हैं भंडारे का आयोजन

सिर्फ कांवड़ यात्रा ही नहीं, बल्कि वह हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर हनुमना जनपद स्थित दिव्य हाटेश्वरनाथ मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी करते हैं, जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। यह आयोजन वर्षों से हो रहा है और अब यह परंपरा का रूप ले चुका है।

आस्था और नेतृत्व का अद्भुत संगम

सुखेंद्र सिंह बन्ना की यह आस्था आज की राजनीति में एक अलग मिसाल पेश करती है। जहां आज के समय में नेता मंचों पर भक्ति की बातें करते हैं, वहीं बन्ना जी खुद उस भक्ति को जीवन में उतारते हैं। उनकी इस यात्रा ने यह संदेश दिया कि कोई भी पद, प्रतिष्ठा या व्यस्तता ईश्वर भक्ति में बाधा नहीं बन सकती।

Exit mobile version