Anuppur news: डीएफओ के प्रताड़ना से डिप्टी रेंजर ने की अपनी जीवन लीला समाप्त बिना जवाब तलब के ही किया गया था निलंबन
Anuppur news: डीएफओ के प्रताड़ना से डिप्टी रेंजर ने की अपनी जीवन लीला समाप्त बिना जवाब तलब के ही किया गया था निलंबन।
परिजनों ने (DFO) शुशील कुमार प्रजापति पर प्रताड़ना का लगाया आरोप।
प्रथम न्याय न्यूज़। अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र बिजुरी के रामनगर डोला बैरियर में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी ने डी.एफ.ओ. (वन मंडल अधिकारी) अनूपपुर की प्रताड़ना से तंग आकर अपने ग्रह ग्राम बसंतपुर के कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी जिसमे परिजनों ने डीएफओ अनुपपुर पर लगातार प्रताड़ना का आरोप लगा रहे है। परिजन ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व डी.एफ.ओ सुसील कुमार प्रजापति ने डिप्टी रेंजर को किया था सस्पेंड जिससे मानसिक तनाव के कारण डिप्टी रेंजर ने अपने गृह ग्राम में अपने ही घर पर बने कुंआ में कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर इस दुनिया को छोड़ कर चला गया। जिसके बाद सुसील कुमार प्रजापति को अनूपपुर वन मंडल से वन मंडल ऑफिस भोपाल पर अटेच कर दिया गया।
पूर्व में भी लग चुके हैं आरोप
कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के आरोप लगातार लग रहे थे पूर्व में करीब आधा दर्जन से अधिक अनुपपुर जिले के रेंजरों ने लिखित शिकायत की थी वनमण्डला अधिकारी सुसील कुमार प्रजापति अनूपपुर में जब से पदस्थ हुए है तब से अपने अधीनस्थ कर्मचारी जैसे रेंजर बिजुरी, रेंजर कोतमा, रेंजर अनूपपुर एंव रेंजर पुष्पराजगढ़ के वन परिक्षेत्राधिकारियों, सहायक वन परिक्षेत्राधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारी वन वन विभाग के समस्त वीट प्रभारियों को षडयंत्र कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहते हैं।
अवैध कारोबार करवाने होने के लिए बनाते थे दबाव
वन मंडल अधिकारी अनुपपुर शुशील कुमार प्रजापति के विरूद्ध किये गये भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किये जाने तथा अनावश्यक रूप से कितने अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित कर उन पर दबाव बना कर वनमण्डला अधिकारी के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से क्षेत्र ग्रामीणों से वसूली कराये जाने जैसे रेत तस्करी, लकड़ी तस्करी सहित अन्य खनिज पदार्थों का काला बाजारी के कार्य कराये जाने का दबाव बनाया करते थे। जिसकी शिकायत रेंज परिक्षेत्र द्वारा दिनांक 01,01,2024 को सी.सी.एफ शहडोल को भी दी जा चुकी है जिस पर सी.सी.एफ द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया जिसका दुष्परिणाम सीधी तौर पर एक डिप्टी रेंजर को अपनी जान देनी पड़ी जिसके बाद मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग, मंत्रालय, बल्लभ भवन भोपाल के आदेश क्रमांक F61/5/0008/2024-SEC-4-10 भोपाल दिनांक 12 फरवरी 24 के माध्यम से सुशील कुमार प्रजापति भा०व०से० 2016 को वन मंडलाधिकारी अनूपपुर को हटाकर उनके स्थान पर सुश्री श्रद्धा पंद्रे भा०व०से० 2017 वन मंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल (सा)को अपने कार्य के साथ साथ वन मंडलाधिकारी अनूपपुर (सा) वन मंडल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौपने के आदेश सचिव वन मंडल द्वारा प्रसारित किया गया है।
परिजनों को लुभाने का किया जा रहा प्रयास
डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी बीते शनिवार दिनांक 10,02,2024 को अपने निजी निवास बसंतपुर में अपने घर के कुआं में कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया जिस पर बनवासी के परिजनों ने (dfo) पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए साथ ही करनपठार पुलिस पर भी लीपा पोती के लगातार आरोप लगा रहे है। परिजनों का कहना है वन मंडल अधिकारी सुशील कुमार प्रजापति द्वारा प्रेमलाल वनवासी डोला रामनगर बैरियर डियूटी में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक तरफा कार्यवाही करते हुए 29,12,2023 को सस्पेंड कर दिया गया जबकि प्रेमलाल वनवासी एक आदिवासी जाति से आता है उसके बावजूद डीएफओ अनुपपुर द्वारा बिना जाँच किये या स्पष्टीकरण किए बिना ही उन्हें सस्पेंड कर दिये जिस पर मानसिक तनाव के कारण उन्होंने बीते शनिवार दिनांक 10,02,2024 को कुंआ में कूद कर अपनी जान दे दी। अब देखने वाली बात यहां है कि क्या एक आदिवासी की जान की कीमत सिर्फ (DFO)अनुपपुर को वन मंडल भोपाल ऑफिस अटैच करना कहा तक सही होगा या फिर कोई बड़ी सजा होगी बहरहाल मामले को खत्म करने के लिए डीएफओ साहब ने तरह-तरह के लुभाने का प्रयास परिवार को किया जा रहा है अब देखने वाली बात यहां होगी कि उसे पीड़ित आदिवासी परिवार को लुभावना मिलेगा या फिर न्याय। वही इस पूरे मामले को लेकर (ADGP) शहडोल डी.सी.सागर जांच करने की बात कह रहे हैं।