बड़ी ख़बर
ASI ने अपनी पत्नी और साली की चाकू मारकर की हत्या, जानिए पूरा मामला
MP Breaking: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मंगलवार को एसआई ने अपनी पत्नी और साली की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद आरोपी एसआई मौके से फरार हो गया।
पूरा मामला ऐशबाग इलाके का बताया जा रहा है। यहां मंडला में पदस्थ एसआई योगेश मरावी ने सुबह-सुबह हत्या कर दी। उस घर में काम करने वाली नौकरानी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। अंदर से आवाज आई कि उसे बचा लो।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी फरार दिख रहा है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही एफएसएल टीम और पुलिस डॉग टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।