आज पूरा देश राम मैं हो चुका है आज वह ऐतिहासिक दिन है जो 500 साल की करें संघर्ष के बाद आया है अयोध्या में बने प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में आज रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है पूरे देश में हनुमान चालीसा पाठ रामचरितमानस किए जा रहे हैं इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है आपको बता दें कांग्रेस के राहुल गांधी इस वक्त असम में मौजूद है वहां वह मंदिर में जाने की कोशिश कर रहे थे उनके द्वारा रामचरितमानस पाठ किया जाना है लेकिन पुलिस प्रशासन उनको मंदिर में जाने से रोक रही है।
वहीं वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि राहुल गांधी पुलिस प्रशासन से कह रहे हैं कि आखिर हमने ऐसा क्या किया है जो हमें मंदिर जाने नहीं दिया जा रहा आज प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा है ऐसे में हमें रामचरितमानस वह हनुमान चालीसा का पाठ मंदिर में करना है और पूजा अर्चना भी करनी है।
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज असम में है. राहुल गांधी जी आज सुबह मंदिर में दर्शन करने जाने वाले थे. उनका यहां जाना पहले से तय था.
अब BJP सरकार ने पुलिस लगाकर उन्हें मंदिर जाने से रोक दिया.
आखिर मंदिर जाने से क्यों रोका जा रहा है? आस्था पर पहरा लगाने वाले ये कौन होते हैं? pic.twitter.com/efzQbGaQba
— Congress (@INCIndia) January 22, 2024
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/37815/